अश्विन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान, इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई नाराजगी

Farokh Engineer: पूर्व भारतीय विकेटकीपर रहे फारुख इंजीनियर ने हाल ही में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर हरभजन सिंह की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की है

By भाषा | Published: January 10, 2019 03:09 PM2019-01-10T15:09:26+5:302019-01-10T15:09:26+5:30

Farokh Engineer criticises Harbhajan Singh for his comments on off spinner R Ashwin | अश्विन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया ऐसा बयान, इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई नाराजगी

अश्विन की आलोचना पर फारुख इंजीनियर ने की हरभजन की आलोचना

googleNewsNext

मुंबई, 10 जनवरी: भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया पर हाल में मिली टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान प्रदर्शन की आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिये पूर्व टेस्ट ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की आलोचना की। 

इंजीनियर ने बुधवार शाम को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में लीजेंड्स क्लब द्वारा आयोजित 'टॉक शो' के दौरान कहा, 'क्या आपने अश्विन के बारे में हरभजन की टिप्पणी पढ़ी, वह वहां सही नहीं थे। पहला स्पिनर और दूसरा स्पिनर क्या है? स्पिनर स्पिनर ही है।' 

वर्ष 1960 से 1970 दशक के शुरू तक भारत के नंबर एक विकेटकीपर रहे इंजीनियर ने कहा, 'अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे ऐसा लगा कि वह (हरभजन) अश्विन की आलोचना कर रहे थे। आप सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बातें नहीं कर सकते, विशेषकर तब जब किसी ऑफ स्पिनर ने आपकी जगह ली हो। यह ऐसा ही है जैसे (महेंद्र सिंह) धोनी (ऋषभ) पंत की आलोचना करें। यह क्रिकेट नहीं है।' 

हरभजन ने मीडिया में कहा था कि अश्विन ऐसे समय में चोटिल हुए जब टीम को उनकी जरूरत थी और सिडनी में अंतिम टेस्ट में मौका दिये जाने वाले कुलदीप यादव ने इतनी अच्छ गेंदबाजी की कि उसे अब कहीं भी टेस्ट में नंबर एक स्पिनर समझा जाना चाहिए। रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो टेस्ट में अपनी बाएं हाथ की स्पिन से अच्छी गेंदबाजी की। 

Open in app