FACT: कोहली से ज्यादा चलता है 'वाइट बॉल क्रिकेट' में रोहित का बल्ला? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

गौतम के मुताबिक सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे हैं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 3, 2020 04:08 PM2020-05-03T16:08:58+5:302020-05-03T16:14:29+5:30

FACT: Rohit more impactful limited-overs batsman than Virat Kohli? | FACT: कोहली से ज्यादा चलता है 'वाइट बॉल क्रिकेट' में रोहित का बल्ला? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

FACT: कोहली से ज्यादा चलता है 'वाइट बॉल क्रिकेट' में रोहित का बल्ला? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

googleNewsNext
Highlightsगौतम गंभीर ने वाइट बॉल क्रिकेट में रोहित सीमित को बताया विराट कोहली से ज्यादा प्रभावी।33 साल के रोहित ने एकदिवसीय में 49.27 के औसत से रन बनाए। कोहली ने एकदिवसीय में 59.33 के औसत से रन जुटाए।

टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के मुताबिक वाइट बॉल क्रिकेट (सीमित ओवरों का खेल) में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित शर्मा अधिक प्रभावशाली रहे हैं। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने यह भी माना कि कोहली इन प्रारूपों में रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे।

गौतम गंभीर की इस बात में कितना दम है, ये जानने के लिए आइए, डालते हैं आंकड़ों पर नजर...

विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा (औसत और स्ट्राइक रेट):

33 साल के रोहित ने एकदिवसीय में 49.27 के औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88.92 है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने 32.62 के औसत और 138.78 के स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग की है।

कोहली ने एकदिवसीय में 59.33 के औसत से रन जुटाए। इस दौरान 31 साल के इस खिलाड़ी ने 43 शतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है। टी20 में भी उन्होंने 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

विराट कोहली के करियर पर एक नजर: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

ऐसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन: रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं।

एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

Open in app