'पूरा आईपीएल 2020 इन दो शहरों में किया जाए आयोजित', केकेआर के सीईओ का अनोखा फॉर्मूला

IPL 2020: केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पूरे आईपीएल सीजन को केवल दो शहरों में आयोजित किया जाना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2020 10:40 AM2020-05-16T10:40:21+5:302020-05-16T11:27:13+5:30

Entire IPL 2020 should be hosted in Mumbai and Pune? KKR CEO suggests model for Season 13 | 'पूरा आईपीएल 2020 इन दो शहरों में किया जाए आयोजित', केकेआर के सीईओ का अनोखा फॉर्मूला

केकेआर के सीईओ ने दिया आईपीएल 2020 को मुंबई, पुणे में आयोजित करने का सुझाव (IPL)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अनिश्चिकाल के लिए किया है स्थगितकेकेआर के सीईओ ने दिया पूरा आईपीलए केवल दो शहरों में करवाने का सुझाव

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की सबसे धनी टी20 लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की नजरें इसे इस साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित करवाने पर हैं, लेकिन देश में जिस तरह से कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए साल के अंत में भी आईपीएल का आयोजन उस अंदाज में शायद ही संभव हो जैसा अब तक होता आया है।

कोरोना के समय में आईपीएल के लिए पूरे देश में यात्रा करना कतई सही नहीं होगा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस टी20 लीग को केवल दो शहरों में आयोजित किए जाने की सलाह दी है। 

केकेआर के सीईओ ने दिया केवल दो शहरों में आईपीएल करवाने का विचार

इस विचार पर मार्च में देश में लॉकडाउन होने से पहले चर्चा भी की गई थी। उस समय मुंबई और पुणे दो ऐसे शहरों के रूप में सामने आए थे जहां पूरे आईपीएल सीजन की मेजबानी हो सकती है क्योंकि इन दोनों शहरों में कई स्टेडियम हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के स्टंपमाइक पॉडकास्ट में वेंकी मैसूर ने कहा कि ऐसा ही मॉडल 2014 में आईपीएल के पहले चरण को यूएई में आयोजित किए जाने पर अपनाया गया था, जब दुबई, अबू धाबी और शारजाह में पहले 20 मैचों का आयोजन किया गया था। इसी तरह इस साल आईपीएल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, वानखेड़े स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम में आयोजित हो सकता है।

मैसूर ने कहा, हमने ये यूएई में किया था-हम दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले थे। वहां कोई फ्लाइट नहीं थी, केवल बसें थी जो खिलाड़ियों को ला और ले जा रही थीं। अगर हमें वैसा कुछ सोचना है तो उस समय मुंबई जैसे शहर पर विचार किया जा सकता है। यहां अगर आप रिलायंस ग्राउंड को मिला लें तो पहले ही चार मैदान हैं। और अगर आप पुणे के बारे में सोचें जोकि केवल ढाई घंटे की दूरी पर है, तो आप पूरी गतिविधि को आसानी से कर सकते हैं।   

खिलाड़ियों की सुरक्षा और क्वारंटाइन उपायों पर चर्चा करते हुए मैसूर ने सलाह दी कि एक होटल को पूरे टूर्नामेंट के लिए केवल एक ही टीम के लिए बुक किया जा सकता है, जो लॉजिस्टिक्स का सिरदर्द भी कम करेगा। 

मैसूर ने कहा, 'आप हर टीम को एक होटल दे सकते हैं, साथ ही ये सुनिश्चित करना कि हर टीम के पास दो बसे हों, पूरी तरह सैनिटाइज और उचित दूरी बनाए रखते हुए। तो यात्रा के दौरान प्रयोग होने वाला लॉजिस्टिक्स पूरी तरह हट जाएगा-कोई एयरपोर्ट नहीं, कोई फ्लाइट नहीं। आप खतरे को कम कर देते हैं लोग सहज महसूस करते हुए इसके साथ जी सकते हैं।'

हालांकि ये सभी योजनाएं तभी काम कर सकती हैं जब देश में कोरोना की स्थिति में सुधार हो और जनजीवन सामान्य हो और जब क्रिकेट गतिविधियों को फिर से सुरक्षित करना सुरक्षित हो।

केकेआर के टॉप बॉस ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से इस बात पर निर्भर करता है चीजें नियंत्रण में हों और हमें भगवान का आशीर्वाद मिले। मेरे ख्याल से ये किया जा सकने वाला मॉडल है। और इस वातावरण में अगर हम इसे कर सके, तो यह आकर्षक होगा, उस उत्पाद की गुणवत्ता को छुए बिना, जिसे हमने बहुत सावधानी से बनाया है।'

Open in app