ENG vs PAK, 3rd Test: आखिर क्यों स्टुअर्ट ब्रॉड को भेंट किया गया 'सिल्वर स्टंप', जानिए क्या थी वजह?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड को चांदी के स्टम्प से सम्मानित किया गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 22, 2020 04:40 PM2020-08-22T16:40:05+5:302020-08-22T16:44:54+5:30

ENG vs PAK, 3rd Test: Stuart Broad honoured with a silver stump to celebrate reaching 500 Test wickets. | ENG vs PAK, 3rd Test: आखिर क्यों स्टुअर्ट ब्रॉड को भेंट किया गया 'सिल्वर स्टंप', जानिए क्या थी वजह?

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को सम्मानित किया गया।

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए थे 500 विकेट।पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में किया गया सम्मानित।कॉलिन ग्रेव्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड को भेंट किया 'सिल्वर स्टंप'।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सम्मानित किया गया। ब्रॉड को ये सम्मान टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरा करने पर मिला है।

कॉलिन ग्रेव्स किया स्टुअर्ट ब्रॉड को सम्मानित

तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन अनौपचारिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स ने ब्रॉड को चांदी का स्टंप भेंट किया। वहीं कप्तान जो रूट ने ग्रेव्स को एक टी-शर्ट भेंट की, जिसमें इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों ने सिग्नेचर किया हुई था।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताया आभार

इस पर बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए ब्रॉड ने लिखा, "500 टेस्ट विकेट लेने पर मुझे सिल्वर स्टंप भेंट करने के लिए ईसीबी का बहुत-बहुत धन्यवाद।"

टेस्ट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। ब्रॉड ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के चौथे तेज गेंदबाज हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज हैं।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले:

800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
619 अनिल कुंबले
593 जेम्स एंडरसन
563 ग्लेन मैक्क्ग्रा
519 कर्टनी वॉल्श
511 स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट पूरा करने में 28,430 गेंदों की जरूरत पड़ी। इस मामले में ग्लेन मैकग्रा नंबर-1 हैं, जिन्होंने महज 25,528 गेंदों में 500वां टेस्ट शिकार किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर चामिंडा वास को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया था, जबकि क्रैग ब्रैथवेट उनके 500वें शिकार रहे थे। 

Open in app