ENG vs PAK, 2nd Test: पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने बनाए सर्वाधिक रन, रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए महज 17 रन दूर

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान 236 रन पर ऑलआउट हो गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 16, 2020 04:48 PM2020-08-16T16:48:55+5:302020-08-16T17:35:29+5:30

ENG vs PAK, 2nd Test: Highest score at No.7 for Pakistan (in England) 72 Mohammad Rizwan, Southampton 2020 | ENG vs PAK, 2nd Test: पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने बनाए सर्वाधिक रन, रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए महज 17 रन दूर

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 72 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच।पाकिस्तान पहली पारी में 236 रन पर ऑलआउट।मोहम्मद रिजवान ने बनाए सर्वाधिक 72 रन।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 91.2 ओवरों में महज 236 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इसी के साथ रिजवान इंग्लैंड में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर के मामले में दूसरे पाकिस्तानी बन गए।

इस मामल में पूर्व क्रिकेटर जुल्करनैन हैदर पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में साल 2010 में 88 रन की पारी खेली थी। इनके बाद मोहम्मद रिजवान ने दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज:

88 जुल्करनैन हैदर, एजबेस्टन 2010
72 मोहम्मद रिजवान, साउथम्पटन 2020
69 एजाज अहमद, द ओवल 1987
67* इमरान खान, लीड्स 1982

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (1) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद आबिद अली ने कप्तान अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।  

आधी टीम 126 रन पर लौट गई पवेलियन

आबिद अली 60, अजहर अली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके आउट होने तक पाकिस्तान का स्कोर 102/3 रन था। इसके बाद असद शफीक (5) और फवाद आलम (0) भी जल्द चलते बने और पाकिस्तान ने वर्षा बाधित पहले दिन के खेल तक 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए।  

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई।

दूसरे दिन पहले सेशन का बड़ा हिस्सा गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। दिन का खेल जब शुरू हुआ तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कुछ हद तक टिककर खेला। दोनों ने पहले सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया और छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।  

तीसरे दिन नहीं हो सका खेल, चौथे दिन 30 मिनट के अंदर खेल खत्म

बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद यासिर शाह (5), शाहीन अफरीदी (0) और मोहम्मद अब्बास (2) भी जल्द चलते बने। दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल जल्द रोक दिया गया, तब तक पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और चौथे दिन के शुरुआती 30 मिनटों के अंदर ही पाकिस्तान ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।

Open in app