आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में 142 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुई पूरी टीम

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के 10 दिन बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

By सुमित राय | Published: July 24, 2019 07:11 PM2019-07-24T19:11:39+5:302019-07-24T19:31:02+5:30

Eng vs Ire, 1st Test: England collapse to 85 all-out against Ireland on Lord's in 1st Test Match | आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में 142 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुई पूरी टीम

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में 142 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुई पूरी टीम

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 85 रनों पर ढ़ेर हो गई।चार दिन के इस टेस्ट मैच में में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।टिम मुर्ताग की घातक गेंदबाजी (5/13) की बदौलत इंग्लिश टीम 85 रनों पर सिमट गई।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने के 10 दिन बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया और आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 85 रनों पर ढेर हो गई। चारदिवसीय इस टेस्ट मैच में में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन तेज गेंदबाज टिम मुर्ताग की घातक गेंदबाजी (5/13) की बदौलत इंग्लिश टीम 85 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा रन जो डेनली (23) ने बनाए। उनके बाद सैम करन (18) और ऑली स्टोन (19) ही इंग्लिश पारी में ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई का आंकड़ा छू पाए। वहीं मेहमान टीम की ओर से टिम मुर्ताग के अलावा उनके जोड़ीदार मार्क आदिर ने 32/3 और बोएड रैंकिन ने 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम सिर्फ 23.4 ओवर ही खेल पाई।

इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम इस मैच में 142 गेंदों में ही ऑलआउट हो गई, जो घरेलू मैदान पर गेंदों के लिहाज से उसकी सबसे छोटी पारी है। इससे पहले 1995 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में सिर्फ 180 गेंद खेलकर ऑल आउट हो गई थी।

जेसन रॉय सिर्फ 5 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपना पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में गंवा दिया। इस टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले रॉय महज 5 रन बनाकर टिम मुरटाघ का पहला शिकार बने। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जो डेनली (23) और रोरी बर्न्स (6) ने 28 रन जोड़ते हुए स्कोर 36 तक पहुंचाया। लेकिन इसी स्कोर पर आयरलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मार्क अडेयर ने जो डेनली को आउट करते हुए अपना पहला विकेट झटका।

इसके बाद इंग्लैंड की की टीम ने 7 रनों के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए। 36 के ही स्कोर पर रोरी बर्न्स (6) टिम मुरटाघ का दूसरा शिकार बने। 42 के स्कोर पर मार्क ने जो रूट (2) को लौटाया जबकि इसी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 42/5 कर दिया। 

विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और इसी स्कोर पर मुरटाघ ने क्रिस वोक्स और मोईन अली को आउट करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 43/7 कर दिया। वोक्स और अली तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों जेसन रॉय और ओली स्टोन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

Open in app