IPL 2020: खुद के बल्ले से नहीं निकल रहे रन, कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद जताई इस बात की चिंता

शुभमन गिल के 62 गेंद में नाबाद 70 रन की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: September 27, 2020 02:03 PM2020-09-27T14:03:19+5:302020-09-27T14:03:19+5:30

dinesh kartik not happy for his batting form said after win match | IPL 2020: खुद के बल्ले से नहीं निकल रहे रन, कप्तान दिनेश कार्तिक ने जीत के बाद जताई इस बात की चिंता

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद के खिलाफ कार्तिक शनिवार को खाता भी नहीं खोल सके। वह तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गये। कार्तिक ने कहा कि मुझे शायद अपने खेल को सुधारने और कुछ रन जुटाने की जरूरत है। ’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि वह अभी तक टूर्नामेंट में बल्ले से जलवा नहीं बिखेर पाये हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में 23 गेंद में 30 रन बनाने वाले कार्तिक शनिवार को खाता भी नहीं खोल सके। वह तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गये।

हालांकि युवा शुभमन गिल के 62 गेंद में नाबाद 70 रन की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वह अपनी टीम की जीत से खुश थे लेकिन उन्होंने कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे। कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक बार शून्य पर आउट होने से आप बुरे खिलाड़ी नहीं बन जाते हो। मुझे शायद अपने खेल को सुधारने और कुछ रन जुटाने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर बोर्ड पर रन जुटाना हमेशा अच्छा होता है। हम काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि आल राउंडर के होने का एक फायदा यह होता है कि आप उन्हें जरूरत के मुताबिक कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो। ’’ 

Open in app