सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, सामान्य परिवार से आने वाले करोड़ों युवाओं की 'हिम्मत' हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुरेश रैना की घोषणा पर चौहान ने ट्वीट किया, डियर रैना, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था।

By भाषा | Published: August 16, 2020 05:41 AM2020-08-16T05:41:23+5:302020-08-16T05:41:23+5:30

Dhoni is not just a cricketer, but 'courage' of crores of youth coming from ordinary family says CM Shivraj Singh Chauhan | सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, सामान्य परिवार से आने वाले करोड़ों युवाओं की 'हिम्मत' हैं

फाइल फोटो

googleNewsNext

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि वह मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है। 

चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘इट्स नेवर टू लेट’। धोनी आपको धन्यवाद।’’ 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की सुरेश रैना की घोषणा पर चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘डियर रैना, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था। मुझे आपकी 2006 में इंग्लैंड और 2010 में दक्षिण अफ्रीका तथा 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोमांचक पारियां आज भी याद हैं। आपके भावी जीवन के लिए मेरी मंगलकामनाएं।’’ 

वहीं, भाजपा सांसद एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को धोनी का फैन बताया। भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये धोनी को धन्यवाद देते हुए सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार करियर धोनी। मैं भी आपका फैन हूं। भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये आपका आभारी हूं। शुभकामनाएं।’’ 

Open in app