Derbyshire vs India: डर्बीशर काउंटी टीम के खिलाफ हुड्डा का धमाका, 37 गेंद, 59 रन, 5 चौका और 2 छक्का

Derbyshire vs India: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ने वाले दीपक हुड्डा ने 37 गेंद में 59 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये सूर्यकुमार यादव (नाबाद 36) के साथ 78 रन की साझेदारी की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 04:58 PM2022-07-02T16:58:45+5:302022-07-02T17:00:37+5:30

Derbyshire vs Indians, 1st T20 Warm-up India won 7 wkts deepak hooda 59 runs 37 balls 5 fours 2 sixes | Derbyshire vs India: डर्बीशर काउंटी टीम के खिलाफ हुड्डा का धमाका, 37 गेंद, 59 रन, 5 चौका और 2 छक्का

फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने डर्बीशर काउंटी टीम को टी20 अभ्यास मैच में सात विकेट से हराया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 151 रन का लक्ष्य 20 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये।सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 30 गेंद में 38 रन बनाये।

Derbyshire vs India: फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने डर्बीशर काउंटी टीम को टी20 अभ्यास मैच में सात विकेट से हराया।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने कैरियर का पहला टी20 शतक जड़ने वाले हुड्डा ने 37 गेंद में 59 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये सूर्यकुमार यादव (नाबाद 36) के साथ 78 रन की साझेदारी की। भारत ने 151 रन का लक्ष्य 20 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

हुड्डा ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये जबकि चोट के बाद वापसी कर रहे यादव ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 30 गेंद में 38 रन बनाये जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के दो दो विकेट की मदद से भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए डर्बीशर को आठ विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने एक एक विकेट लिया। डर्बीशर के लिये सर्वाधिक 28 रन वेन मेडसन ने बनाये। भारतीय टीम दूसरा अभ्यास मैच रविवार को नॉर्थम्पटनशर से खेलेगी। 
 

Open in app