दीपक चाहर ने रचा था टी20 मैच में 6 विकेट लेकर इतिहास, अब ICC से मिला ये खास सम्मान

Deepak Chahar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में 7 रन देकर झटके थे 6 विकेट, मिला आईसीसी का सम्मान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2020 12:47 PM2020-01-15T12:47:50+5:302020-01-15T12:47:50+5:30

Deepak Chahar wins ICC best men's T20i performance of the year award | दीपक चाहर ने रचा था टी20 मैच में 6 विकेट लेकर इतिहास, अब ICC से मिला ये खास सम्मान

दीपक चाहर ने जीता टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड

googleNewsNext
Highlightsदीपक चाहर ने जीता आईसीसी का टी20 इंटरनेशनल में साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मानचाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में टी20 मैच में झटके थे 7 रन देकर 6 विकेट

टीम इंडिया के युवा पेसर दीपक चाहर के नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन देकर 7 विकेट लेने के प्रदर्शन को बुधवार को आईसीसी ने 2019 का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चुना। 

चाहर का ये प्रदर्शन पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल इतिहास में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

आईसीसी ने बुधवार को अपने अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए दीपक चाहर के इस प्रदर्शन को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन चुना। 

दीपक चाहर ने टी20 मैच में 6 विकेट ले रचा था इतिहास

चाहर ने पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लेते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया था। 

उन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लेने वाले श्रीलंका के अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में चाहर ने हैट-ट्रिक भी ली थी जिससे वह टी20 क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी बने थे। चाहर ने उस मैच में पारी की 18वें ओवर की आखिरी गेंद और 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेते हुए अपनी हैट-ट्रिक पूरी की थी। 

चाहर ने उस मैच में लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, अमिनुल इस्लाम, शैफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान के विकेट लिए थे।  

Open in app