DC vs RR: मुनाफ पटेल ने क्या गलती की थी?, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और खाते में एक डिमेरिट अंक

DC vs RR: भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 14:54 IST2025-04-17T14:53:31+5:302025-04-17T14:54:30+5:30

DC vs RR What mistake did Munaf Patel commit 25 percent fine match fee 1 demerit point in his account | DC vs RR: मुनाफ पटेल ने क्या गलती की थी?, मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और खाते में एक डिमेरिट अंक

file photo

Highlightsआईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है।मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा किया गया है। बुधवार को खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा था जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है। मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। ’’

बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है। मुनाफ संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।

Open in app