IPL 2020: कुलदीप यादव अपने खेल में शीर्ष पर, इस बार आत्मविश्वास में नहीं आएगी कोई कमी

हसी ने कहा कि कुलदीप को 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहे आगामी 13वें चरण में आत्मविश्वास को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी...

By भाषा | Published: September 12, 2020 09:56 AM2020-09-12T09:56:44+5:302020-09-12T09:56:44+5:30

David Hussey: Kuldeep Yadav is 'at the top of his game' | IPL 2020: कुलदीप यादव अपने खेल में शीर्ष पर, इस बार आत्मविश्वास में नहीं आएगी कोई कमी

IPL 2020: कुलदीप यादव अपने खेल में शीर्ष पर, इस बार आत्मविश्वास में नहीं आएगी कोई कमी

googleNewsNext

कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स को निराश कर दिया था लेकिन टीम के मुख्य मेंटोर डेविड हसी को लगता है कि भारतीय स्पिनर इस सत्र में अपने खेल के शीर्ष पर है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा। बायें हाथ के कलाई के स्पिनर को 2019 में नौ मैचों में महज चार विकेट मिले थे और फिर उन्हें खिलाया नहीं गया था।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पिछले आठ-नौ दिन के ट्रेनिंग शिविर के बाद वह अपने खेल के शीर्ष पर है। वह अच्छा क्षेत्ररक्षण कर रहा है, वह अच्छी तरह दौड़ रहा है, वह मैदान को अच्छी तरह कवर कर रहा है। वह अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहा है और गेंद को काफी घुमा भी रहा है।’’

कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा था कि कुलदीप को खराब फॉर्म के कारण टीम से हटाया गया था क्योंकि टीम उन्हें ब्रेक देना चाहती थी ताकि वह तरोताजा होकर वापसी करें। हसी ने कहा, ‘‘कुलदीप बहुत ही आत्मविश्वासी है। वह जानता है कि वह गेंद से क्या कर सकता है और क्या नहीं, वह गेंद को दोनों तरीकों से स्पिन करता है। वह खेल को शानदार तरीके से पढ़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसे पूरे टूर्नामेंट के दौरान आत्मविश्वास संबंधित कोई परेशानी आयेगी। मुझे लगता है कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज रहेगा।’’

Open in app