ENG vs WI: 485 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को 8 साल बाद नहीं मिला घरेलू टेस्ट में मौका, डेरेन गॉफ ने जताई हैरानी

Darren Gough, Stuart Broad: पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर हैरानी जताई है

By भाषा | Published: July 9, 2020 05:43 PM2020-07-09T17:43:09+5:302020-07-09T17:43:29+5:30

Darren Gough 'surprised' to see Stuart Broad miss opening Test against West Indies | ENG vs WI: 485 विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को 8 साल बाद नहीं मिला घरेलू टेस्ट में मौका, डेरेन गॉफ ने जताई हैरानी

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 138 टेस्ट में 485 विकेट झटके हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsपूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने कहा कि वह स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले टेस्ट में न खिलाने से हैरानमैं इस मैच में ब्राड और एंडरसन दोनों को खिलाता, मुझे लगता है कि वे इस सम्मान के हकदार हैं: गॉफ

साउथम्पटन: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं देखने से काफी हैरान हैं। उनका मानना है कि बीते समय में जिमी एंडरसन की अनुपस्थिति में हमेशा टीम के लिए डटे रहने वाले ब्रॉड को शामिल नहीं करना हैरानी भरा फैसला है।

इंग्लैंड ने बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के साथ कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस को चुना जबकि ब्रॉड को शामिल नहीं किया।

8 साल बाद घरेलू टेस्ट से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड

खेल के लंबे प्रारूप में 485 विकेट से इंग्लैंड के सर्वकालिक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रॉड को इससे पहले आठ साल पहले घरेलू टेस्ट में बाहर रखा गया था, जब उन्हें 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया था। गाफ ने स्काई स्पोर्ट्स के ‘द क्रिकेट डिबेट’ में कहा, ‘‘मैं सचमुच काफी हैरान हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि जब आप खिलाड़ियों के साथ बने रहने के बारे में बात करते हो तो मैंने ब्रॉड के हालात के बारे में सोचा, जो पिछले कुछ वर्षों में हमेशा इंग्लैंड के लिये खड़ा होता रहा है जब जिम्मी चोटों के कारण मैचों से बाहर रहता था।’’

गॉफ ने कहा कि टीम के दोनों सीनियर तेज गेंदबाजों - एंडरसन और ब्राड - को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मैच में ब्राड और एंडरसन दोनों को खिलाता, मुझे लगता है कि वे इस सम्मान के हकदार हैं और फिर मैं वुड और आर्चर को शामिल करता।’’ 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से साउथम्पटन में शुरू हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट से कोरोना वायरस संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की करीब चार महीने बाद वापसी हुई है।

Open in app