डेरेन सैमी का खुलासा, 2014 में वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए खुद को क्यों कहा था 'कालू'

Daren Sammy: डेरेन सैमी ने 2014 ट्विटर पर वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए खुद को कालू कहे जाने की वजह का खुलासा किया है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2020 10:55 AM2020-06-12T10:55:46+5:302020-06-12T10:55:46+5:30

Daren Sammy reveals his intention behind usage of 'Kalu' word in a tweet for VVS Laxman in 2014 | डेरेन सैमी का खुलासा, 2014 में वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए खुद को क्यों कहा था 'कालू'

डेरेन सैमी ने 2014 में खुद को कालू कहे जाने की वजह बताई है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsडेरेन सैमी ने 2014 में वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए खुद को 'डार्क कालू' कहा थासैमी ने छह साल पहले खुद को कालू कहे जाने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें इसका मतलब कुछ और पता था

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर डेरेन सैमी ने हाल ही में खुलासा किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान उन्हें 'कालू' कहकर बुलाया जाता था, सैमी ने कहा कि उन्हें तब लगा कि इस शब्द का मतलब कुछ और है लेकिन अब इसका असली मतलब जानकर वह गुस्सा हैं।

इस खुलासे के बाद सैमी द्वारा 2014 में खुद को 'कालू' कहते हुए वीवीएस लक्ष्मण को सोशल मीडिया पर भेजे बर्थडे संदेश का ट्वीट वायरल होने लगा और लोगों ने सैमी की इस बात के लिए आलोचना भी की।

सैमी ने बताया, 2014 में खुद को क्यों कहा था 'कालू'

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सैमी ने खुलासा किया है कि उन्होंने तब खुद को क्यों कालू कहा था। ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में सैमी ने कहा कि उन्होंने लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए खुद को कालू इसलिए कहा था कि क्योंकि उन्हें लगता था कि इसका मतलब है मजबूत व्यक्ति।

सैमी ने कहा, 'मुझे लगा कि इस शब्द का मतलब है मजबूत व्यक्ति। अगर आप ध्यान दें तो मैंने 2014 में वीवीएस लक्ष्मण को हैपी बर्थडे ट्वीट किया था। मैंने कहा था, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका दिन शानदार हो। और मैं हसंने लगा और मैंने कहा, काले कालू को याद करें। तो मैं कह रहा था कि काले मजबूत व्यक्ति को याद करें। कल्पना कीजिए कि आप छह साल बाद सुनते हैं कि कोई उसी संस्कृति का व्यक्ति आपको बताता है, 'ओ भाई, आपकी त्वचा के रंग के कारण इस शब्द का आपके लिए अपमानजनक अर्थ है।'

इस इंटरव्यू में सैमी ने ये भी बताया कि इंडियन-अमेरिक कमेडियन हसन मिन्हाज के एक वीडियो से उन्हें 'कालू' शब्द का मतलब पता चलाष 

Open in app