CSK के 8 करोड़ रुपये के इस खिलाड़ी ने सीके नायडू ट्रॉफी मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी, लगाए 33 चौके और 12 छक्के

सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए पहली पारी में 746 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। स्वास्तिक (57) और ऋतुराज शर्मा (132) के बाद कप्तान समीर रिजवी ने 266 गेंदों में 33 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 312 रन बनाए।

By रुस्तम राणा | Published: February 26, 2024 06:24 PM2024-02-26T18:24:50+5:302024-02-26T18:27:06+5:30

CSK's Rs 8 crore player Sameer Rizvi scored a triple century in the CK Nayudu Trophy match, hitting 33 fours and 12 sixes | CSK के 8 करोड़ रुपये के इस खिलाड़ी ने सीके नायडू ट्रॉफी मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी, लगाए 33 चौके और 12 छक्के

CSK के 8 करोड़ रुपये के इस खिलाड़ी ने सीके नायडू ट्रॉफी मैच में लगाई ट्रिपल सेंचुरी, लगाए 33 चौके और 12 छक्के

googleNewsNext
Highlightsकप्तान समीर रिजवी ने 266 गेंदों में 33 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 312 रन बनाएचेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने केवल चौकों और छक्कों से 204 रन ठोक डाले20 वर्षीय समीर रिज़वी उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हैं

Sameer Rizvi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल नीलामी में 8.40 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में लाये गये समीर रिजवी ने आज तिहरा शतक जड़ दिया। सीके नायडू ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए पहली पारी में 746 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। स्वास्तिक (57) और ऋतुराज शर्मा (132) के बाद कप्तान समीर रिजवी ने 266 गेंदों में 33 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 312 रन बनाए। उन्होंने चौकों और छक्कों से 204 रन ठोक डाले। सिद्धार्थ यादव (84), आदित्य शर्मा (34) और विप्रज निगम (35) ने उनका भरपूर साथ दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पर्स में बचे 11.60 करोड़ रुपये में से 8.40 करोड़ रुपये समीर रिजवी के लिए खर्च कर दिए। 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले समीर के लिए गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई। दोनों ने बोली को 8 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। इन दोनों के अलावा बाकी टीमों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। बाद में 7.60 करोड़ रुपये के बाद गुजरात पीछे हट गया और दिल्ली कैपिटल्स की एंट्री हुई। हालांकि, चेन्नई ने 8.40 करोड़ में डील पक्की की। 

कौन हैं समीर रिजवी? 

20 वर्षीय समीर रिज़वी उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 पारियों में 2 शतकों के साथ 455 रन बनाए। उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स सहित तीन फ्रेंचाइजी द्वारा ट्रायल के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह ट्रायल में शामिल नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अंडर-23 वनडे में उत्तर प्रदेश टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी।
 

Open in app