CSK IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका, 16.25 करोड़ रुपये बिके ऑलराउंडर 7 दिन और टीम से बाहर, जानें कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी पर क्या कहा

CSK IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद कहा कि बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं और वह अभी एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2023 01:47 PM2023-04-22T13:47:49+5:302023-04-22T13:48:44+5:30

CSK IPL 2023 Chennai Super Kings coach Stephen Fleming said  captain MS Dhoni is fit all-rounder and 16-25 crore Ben Stokes will not able play another week foot injury | CSK IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका, 16.25 करोड़ रुपये बिके ऑलराउंडर 7 दिन और टीम से बाहर, जानें कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी पर क्या कहा

पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए।

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी पूरी तरह ठीक है। वह अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।  पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए।

CSK IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिट हैं लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई की तरफ से पहले दो मैच खेले थे लेकिन इसके बाद वह पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए।

फ्लेमिंग ने चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं और वह अभी एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे। उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह वापसी के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है।’’ फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘ धोनी पूरी तरह ठीक है। वह अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं। वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है। अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएंगे तो वह खुद ही बाहर हो जाएंगे। उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।’’

फ्लेमिंग ने इसके साथ ही कहा कि धोनी विकेट के पीछे जिस तरह की भूमिका निभाते हैं उसके लिए उन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ उनके पास नैसर्गिक प्रतिभा है और वह विकेट के पीछे जो भूमिका निभाते हैं उसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है।’’ चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में अपने शॉट चयन पर ध्यान देना होगा। लारा ने कहा,‘‘ हमने मैच के बीच में इस पर चर्चा की थी। विकेट थोड़ा धीमा था और स्पिन ले रहा था और इस पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। बीच के इन ओवरों में शॉट का चयन भिन्न हो सकता था लेकिन हमें अब इससे आगे बढ़ना होगा।’’ 

Open in app