कोरोना वायरस से जंग: जिस बल्ले से जड़ा था दोहरा शतक, अब उसे नीलाम करेगा ये दिग्गज बल्लेबाज

बांग्लादेश में दो हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 90 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं...

By भाषा | Published: April 20, 2020 11:24 AM2020-04-20T11:24:57+5:302020-04-20T11:24:57+5:30

Covid-19: Mushfiqur Rahim to auction bat with which he scored Bangladesh's 1st Test double hundred | कोरोना वायरस से जंग: जिस बल्ले से जड़ा था दोहरा शतक, अब उसे नीलाम करेगा ये दिग्गज बल्लेबाज

कोरोना वायरस से जंग: जिस बल्ले से जड़ा था दोहरा शतक, अब उसे नीलाम करेगा ये दिग्गज बल्लेबाज

googleNewsNext

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने देश में कोविड-19 के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है, जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

ढाका के दैनिक बंगाली समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ से मुशफिकुर ने कहा, ‘‘मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक जड़ा था। नीलामी ऑनलाइन होगी। मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूं कि वे बल्ले के लिए अधिक से अधिक बोली लगाएं क्योंकि इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों की मदद में खर्च किया जाएगा।’’

पिछले हफ्ते स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम करके 65 हजार पाउंड जुटाए थे।

Open in app