खेल के दीवाने देश में कोरोना से थमा क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन पर भी असर

Coronavirus impact: खेल के दीवाने देश भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे ने न केवल सबसे चर्चित क्रिकेट, बल्कि फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों को भी किया प्रभावित

By भाषा | Published: March 15, 2020 08:11 AM2020-03-15T08:11:07+5:302020-03-15T08:14:36+5:30

Coronavirus impact: From cricket to football, hockey and badminton how Indian sports go under lock-down | खेल के दीवाने देश में कोरोना से थमा क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन पर भी असर

विराट कोहली लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने नजर आए (ANI)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना की वजह से आईपीएल 2020 किया गया 15 अप्रैल तक स्थगितफुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन समेत अन्य खेलो पर भी पड़ी कोरोना की मार

नई दिल्ली: क्रिकेट के दीवाने देश में कोविड 19 के चलते क्रिकेट थम गया जबकि कम से कम अगले एक पखवाड़े तक बाकी खेल आयोजनों पर भी रोक लग गई है। दुनिया के सबसे ताकतवर और धनी क्रिकेट बोर्ड को शनिवार को आईपीएल की आठों फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक करनी पड़ी।

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा जलसा इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू होना था जो अब 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही घरेलू सत्र के बाकी मैच आगामी सूचना तक स्थगित कर दिये गए हैं। बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा,‘‘हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से बात की। उन्हें बताया कि ऐसा हो सकता है और अभी हमारी क्या स्थिति है। अभी टूर्नामेंट स्थगित हुआ है। हम स्थिति की समीक्षा करेंगे।’’

फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी समेत सभी खेलों पर गिरी कोरोना की गाज

फुटबॉल, बैडमिंटन और हॉकी टूर्नामेंटों पर भी इसकी गाज गिरी है। राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने 31 मार्च तक सारे मैच स्थगित कर दिये हैं। वहीं इडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भी रद्द हो गया है क्योंकि विश्व इकाई ने 12 अप्रैल तक सारे टूर्नामेंट स्थगित कर दिये हैं।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने प्रो हॉकी लीग के मैच 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिये हैं। देश की शीर्ष फुटबॉल संस्था ने बयान में कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श और कई राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए एआईएफएफ के अंतर्गत आने वाली सभी फुटबॉल गतिविधियां 31 मार्च 2020 तक निलंबित रहेंगी।’’

बीसीसीआई ने जिन टूर्नामेंटों को स्थगित किया उनमें ईरानी कप, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला एकदिवसीय नॉकआउट और सीनियर महिला वनडे चैलेंजर शामिल हैं। जिन जूनियर महिला टूर्नामेंट को आगामी नोटिस तक रोका गया है उनमें अंडर-19 वनडे नॉकआउट, अंडर-19 टी20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, अंडर-19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, अंडर-23 नॉकआउट और अंडर-23 वनडे चैलेंजर शामिल हैं।

आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि वह नहीं जानते कि यह टी20 टूर्नामेंट कब शुरू होगा। वाडिया ने आईपीएल मालिकों की गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की करेंगे। उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी।’’

भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये। इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिये। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यात्रा पाबंदियों के कारण अपने देश नीदरलैंड की यात्रा करने की योजना रद्द करनी पड़ी।

मारिन को महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में एक सप्ताह के अवकाश के कारण शुक्रवार की रात को नीदरलैंड जाना था लेकिन इस 45 वर्षीय कोच को कोरोना वायरस के कारण अपनी योजना रद्द करनी पड़ी। 

Open in app