Chris Morris Retirement: 34 साल के उम्र में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए सबकुछ

Chris Morris Retirement: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने तीनों प्रारूपों में 69 मैच खेलते हुए 94 विकेट लिए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2022 03:11 PM2022-01-11T15:11:18+5:302022-01-11T15:12:58+5:30

Chris Morris Retirement all cricket at 34 years South African all-rounder IPL's most expensive player | Chris Morris Retirement: 34 साल के उम्र में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए सबकुछ

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस ने मंगलवार को क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया।

googleNewsNext
Highlightsक्रिस मॉरिस ने दिसंबर 2012 में एक T20I में पदार्पण किया था।वह घरेलू टीम टाइटंस के कोच का पद संभालने जा रहे हैं।अगले साल जून 2013 में ODI पदार्पण किया।

Chris Morris Retirement: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 12 साल के करियर का अंत हो गया। फैसले की घोषणा करते हुए, 34 वर्षीय मॉरिस ने यह भी कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटन्स के साथ कोचिंग की भूमिका निभाएंगे।

मॉरिस ने सभी प्रारूपों में 69 अंतरराष्ट्रीय खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2019 में इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था।

विशेष रूप से, आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा INR 16.25 करोड़ में खरीदे जाने के बाद मॉरिस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। दुनिया भर में लीग मैच में जौहर दिखा चुके हैं। 34 वर्ष के मौरिस ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘मैं आज क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं । मेरे छोटे या बड़े सफर में साथी रहे सभी लोगों का धन्यवाद। यह रोमांचक सफर था। अब टाइटंस का कोच बनने जा रहा हूं।’ दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज मौरिस ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और चार ही मैच खेलकर 173 रन बनाये तथा 12 विकेट लिये।

उन्होंने 42 वनडे में 48 और 23 टी20 में 34 विकेट लेने के साथ क्रमश: 467 और 133 रन बनाये। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं। चेन्नई ने 2013 में उन्हें तीन करोड़ 32 लाख रुपये में खरीदा था।

Open in app