वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, क्रिस गेल भारत के खिलाफ इस वजह से 'नहीं खेलेंगे' वनडे सीरीज: रिपोर्ट

Chris Gayle: वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल 21 अक्टूबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 6, 2018 11:28 IST2018-10-06T11:28:15+5:302018-10-06T11:28:15+5:30

Chris Gayle set to miss ODI series against India for playing in Afghanistan Premier League: Report | वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, क्रिस गेल भारत के खिलाफ इस वजह से 'नहीं खेलेंगे' वनडे सीरीज: रिपोर्ट

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर: भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 21 अक्टूबर से होने वाली वनडे सीरीज में न खेलने का फैसला किया है। गेल ने ये फैसला पहली बार आयोजित हुए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में भाग लेने की वजह से लिया है। 

इस साल जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में खेलने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि गेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलेंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे लेकिन टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। 

sportslive की रिपोर्ट के मुताबिक गेल को विंडीज बोर्ड ने एपीएल में खेलने के लिए एनओसी दे दिया है लेकिन अगले वर्ल्ड कप के लिए गेल के चयन की गारंटी नहीं दी गई है। इस साल जुलाई में वर्ल्ड 2019 में खेलने की इच्छा जताई थी। 

गेल को एपीएल में बाल्ख लेजेंड्स फ्रेंचाइजी में शामिल किया गया है। वह टीम के आइकन खिलाड़ी के तौर शामिल किए गए हैं। इस टीम में कोलिन मुनरो, रवि बोपारा, मोहम्मद इरफान, बेन लाफलिन, रेयान टेन डोशटे जैसे अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं।

हालांकि गेल और अन्य स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया के खिलाफ 4 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में खेलेंगे। गेल को विंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए सालाना करार की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था।

Open in app