IPL 2019: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रचते हुए डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: March 25, 2019 09:10 PM2019-03-25T21:10:20+5:302019-03-25T21:10:20+5:30

Chris Gayle becomes the fastest player to achieve 4000 runs in IPL | IPL 2019: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

क्रिस गेल ने आईपीएल में 4000 रन पूरे किए।

googleNewsNext
Highlightsगेल ने राजस्थान के खिलाफ 6 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए।क्रिस गेल ने आईपीएल की 113वें मैच की 112वीं पारी के दौरान 4000 रन पूरे किए।क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में 4000 रन बनाने वाले 9वें और दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।

आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रचते हुए डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 रन बनाने के साथ ही आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने।

क्रिस गेल ने आईपीएल की 113वें मैच की 112वीं पारी के दौरान 4000 रन पूरे किए और इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 114वीं पारी में 4000 रनों के आंकड़े तक पहुंचे थे।

क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में 4000 रन बनाने वाले 9वें और दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन साल पहले 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के रन-मशीन सुरेश रैना ने कोहली को पीछे छोड़कर आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गए।


क्रिस गेल ने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कुछ सीजन खेले। पिछले साल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को अपनी टीम में शामिल किया ता। गेल ने आईपीएल 2018 में खेले 11 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 368 रन बनाए थे।

Open in app