CSK vs RR: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यह मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके लिए चेन्नई टीम को मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। राजस्थान और चेन्नई टीम ने अब तक 3 में से 2-2 मैच जीते हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 12, 2023 07:07 PM2023-04-12T19:07:05+5:302023-04-12T19:12:57+5:30

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals playing 11 Chennai Super Kings opt to bowl | CSK vs RR: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान पिछले 15 सालों में चेपॉक में एक भी मैच नहीं जीत पाई हैसंजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम दूसरे नंबर पर हैचेन्नई टीम पांचवें नंबर पर काबिज है

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 7 मैच खेले गए हैं और इसमें से 6 मुकाबले धोनी की टीम ने जीते हैं। राजस्थान पिछले 15 सालों में चेपॉक में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी इंडियन आईपीएल में 200वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करने वाले हैं। चेन्नई के लिए मोईन अली और महीष तीक्ष्णा वापस आए हैं। वहीं, राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट यह मैच नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमों के रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं तो 11 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच ही आईपीएल इतिहास का पहला फाइनल मैच खेला गया था। जहां जीत राजस्थान रॉयल्स को मिली थी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। मैदान बहुत बड़ा है इसलिए बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। इस मैदान में गेंद दोनों छोर से अच्छी स्पिन होती है ऐसे में  मोईन अली, रविंद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर जैसे अनुभवी और कुशल स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। राजस्थान के पास भी यजुवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसी करामाती फिरकी जोड़ी है। पिच पर दरार है इसलिए फिरकी गेंदबाज हावी रहेंगे। 

यह मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके लिए चेन्नई टीम को मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। राजस्थान और चेन्नई टीम ने अब तक 3 में से 2-2 मैच जीते हैं। मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम दूसरे नंबर पर है। जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम पांचवें नंबर पर काबिज है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स- डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Open in app