पूर्व कोच मिकी आर्थर का दावा, इस गेंदबाज के बगैर टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान

By भाषा | Published: April 21, 2020 08:54 AM2020-04-21T08:54:53+5:302020-04-21T08:54:53+5:30

Can't imagine Pakistan going into T20 World Cup without Mohammad Amir: Mickey Arthur | पूर्व कोच मिकी आर्थर का दावा, इस गेंदबाज के बगैर टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान

पूर्व कोच मिकी आर्थर का दावा, इस गेंदबाज के बगैर टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता पाकिस्तान

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बिना पाकिस्तानी टीम के टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की संभावना कम हो जाएगी।

आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनका यह फैसला टीम प्रबंधन को नागवार गुजरा था। इसके बाद कयास लगाये जाने लगे हैं कि इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम से बाहर रखा जा सकता है।

आर्थर ने यूट्यूब क्रिकेट चैनल से कहा, ‘‘मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि पाकिस्तान विश्व टी20 में आमिर के बिना जाएगा। वह मैच विजेता है। अगर आप उसे टीम में नहीं रखते तो आप टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं को कम करते हैं। ’’

आर्थर इससे भी सहमत नहीं है कि आमिर और वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट को जल्दबाजी में छोड़कर टीम के साथ धोखा किया। आर्थर ने कहा, ‘‘आमिर ने इस बारे में मुझे अपने फैसले से अवगत कराया था। हमने इस पर कई बार चर्चा की थी। लेकिन मेरा रवैया शायद कड़ा था और मैंने उसे अधिक से अधिक टेस्ट मैचों में खिलाया। टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसका जुनून कम होता जा रहा था और शरीर तीन प्रारूपों के दबाव को सहन नहीं कर पा रहा था।’’

Open in app