नई दिल्ली, 29 अप्रैल: अपने इंटरनेशल करियर के दौरान तेज गति और बेहतरीन गेंदबाजी से पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली का एक वीडियो इन दिनों वायरल है। कभी 145 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले ब्रेट ली इस वीडियो नें एक बूढ़े आदमी के रूप में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
बच्चे पहले ब्रेट ली को पहचान नहीं पाते और उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाता है लेकिन जब उन्हें असलियत मालूम होती है तो सभी चौंक जाते हैं। ब्रेट ली दरअसल इन दिनों आईपीएल की कॉमेंट्री के लिए भारत में ही है। यह वीडियो आप भी देखिए...
बता दें कि ब्रेट ली ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ली ने अपने करियर में 76 टेस्ट खेले और 310 विकेट हासिल किए। साथ ही 221 वनडे में ब्रेट ली ने 380 विकेट झटके। इस दिग्गज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 टी20 मैच भी खेले हैं और इसमें 28 विकेट अपने नाम किया है। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी का 'कूल' अंदाज, मैच के बाद ईशान किशन को दिए विकेटकीपिंग के टिप्स! तस्वीर वायरल)