IPL 2020 का ऑफिशियल शेड्यूल हुआ जारी, 29 मार्च को मुंबई-चेन्नई के बीच होगा पहला मैच, 24 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है और टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च से होगी।

By सुमित राय | Published: February 18, 2020 02:36 PM2020-02-18T14:36:35+5:302020-02-18T15:14:00+5:30

BCCI officially announce schedule for IPL 2020 | IPL 2020 का ऑफिशियल शेड्यूल हुआ जारी, 29 मार्च को मुंबई-चेन्नई के बीच होगा पहला मैच, 24 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

इस बार आईपीएल 57 दिनों की अवधि का होगा।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च 2020 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीजन का पहला मैच 29 मार्च 2020 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 

बीसीसीआई ने अभी सिर्फ लीग चरण के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें कुल 56 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड का आखिरी मुकाबला 17 मई को मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद नॉकाउट मुकाबले होंगे, जिसका शेड्यूल अभी बीसीआई ने जारी नहीं किया है। हालांकि बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार फाइनल मुकाबला 24 मई 2020 को खेला जाएगा।

इस बार टूर्नामेंट 57 दिनों की अवधि का होगा। आईपीएल में पहली बार ऐसा होगा कि पूरे सीजन में केवल 6 दोपहर के मैच खेले जाएंगे यानि सिर्फ 6 दिन ऐसा होगा कि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने पहली बार आईपीएल का कार्यक्रम जारी किया है, लेकिन इससे पहले बैंगलोर, कोलकाता और हैदराबाद की टीमों ने अपनी टीम का शेड्यूल शेयर किया था। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी कार्यक्रम सामने आया था।

यहां देखें IPL 2020 का पूरा कार्यक्रम

गौरतलब है क‍ि आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। मुंबई की टीम ने अब तक सबसे ज्यादा चार बार खिताब पर कब्जा किया है, जबकि चेन्नई ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है।

Open in app