Bangladesh vs India 2022: गेंदबाज पर बरसे कप्तान रोहित, कहा-छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना सही नहीं, हमें काम करना होगा

Bangladesh vs India 2022: भारतीय टीम दूसरे वनडे में बुधवार को पांच रन से हार गयी जिससे बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2022 09:38 PM2022-12-07T21:38:24+5:302022-12-07T21:39:13+5:30

Bangladesh vs India 2022 india skipper Rohit Sharma said batsmen failure bowling middle overs go 69 for six close 270 not good effort our bowlers | Bangladesh vs India 2022: गेंदबाज पर बरसे कप्तान रोहित, कहा-छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना सही नहीं, हमें काम करना होगा

बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है।

googleNewsNext
Highlightsछह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास नहीं था।आप एक मैच हारते तो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं।बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है।

Bangladesh vs India 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि बीच के ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के साझेदारी निभाने में असफल रहने के कारण मेहमान टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवानी पड़ी।

भारतीय टीम दूसरे वनडे में बुधवार को पांच रन से हार गयी जिससे बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। हार से निराश रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप एक मैच हारते तो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं। छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास नहीं था।

हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। हमें इस पर काम करना होगा। ’’ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वनडे क्रिकेट में, साझेदारी अहम होती है और जब आप ये साझेदारियां बनाते हो तो आपको सुनिश्चित करना होता है कि इन्हें मैच विजयी साझेदारियों में तब्दील करो।

उन्होंने ऐसा ही किया। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘अगर आप 70 रन के करीब की साझेदारी बनाते हो तो आपको इन्हें 110-120 रन की साझेदारी करने की जरूरत होती है ताकि टीम मैच जीत सके क्योंकि नये बल्लेबाज के लिये यह आसान नहीं होता। क्रीज पर और साहसिक प्रयास की जरूरत है। ’’

बांग्लादेश ने 69 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे लेकिन पिछली मैच के नायक रहे मिराज (83 गेंद में 100 रन) ने महमूदुल्लाह (77 रन) के साथ 165 गेंद में 148 रन की शानदार शतकीय साझेदारी से मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने कहा, ‘‘मेहदी और महमूदुल्लाह ने शानदार साझेदारी बनायी लेकिन हमें भी इस भागीदारी को तोड़ने के लिये तरीके ढूंढने की जरूरत थी। ’’

कप्तान ने यह भी बताया कि शनिवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से पहले भारतीय टीम में चोटों की कुछ चिंतायें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंतायें हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा। इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘जब आप भारत के लिये खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए। हमें उनका कार्यभार देखना होगा क्योंकि हम देश के लिये आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते। ’’ बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कप्तान के तौर पर अपनी पहली श्रृंखला जीतने से काफी खुश थे।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत खुश हूं, कप्तान के तौर पर अपनी पहली श्रृंखला जीतकर। अच्छा लग रहा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगा कि 240-250 का स्कोर अच्छा था। हम काफी दबाव में थे लेकिन उन्होंने (महमूदुल्लाह और मेहदी) शानदार बल्लेबाजी की।

नहीं पता कि उन्होंने आपस में क्या बात की, लेकिन उन्होंने जो किया, वह शानदार था। ’’ मिराज को लगातार दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और कुछ निश्चित चीजों में सुधारने पर ध्यान दिया है। ’’ 

Open in app