Bangladesh vs Afghanistan 2023: 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत, सीरीज पर 1-0 से कब्जा

Bangladesh vs Afghanistan 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन के बड़े अंतर से हराकर शनिवार को यहां रनों के लिहाज से टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 17, 2023 01:55 PM2023-06-17T13:55:39+5:302023-06-17T13:56:35+5:30

Bangladesh vs Afghanistan 2023 Bangladesh win 546 runs biggest victory in terms runs in 21st century Najmul Shanto Player of the Match | Bangladesh vs Afghanistan 2023: 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत, सीरीज पर 1-0 से कब्जा

file photo

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।अफगानिस्तान की टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 115 रन पर आउट हो गयी। अफगानिस्तान पूरे मैच के दौरान कभी भी खेल में नहीं था और बांग्लादेश 546 रनों से जीत गया।

Bangladesh vs Afghanistan 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को धूल चटा दी। 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1928 और 1934 में अन्य टीमों ने बाजी मारी थी। अफगानिस्तान पूरे मैच के दौरान कभी भी खेल में नहीं था और बांग्लादेश 546 रनों से जीत गया।

नजमुल हुसैन शंटो को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों में शतक लगाई। अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में एक युवा टीम है, लेकिन हम उससे अधिक की उम्मीद करते हैं। अपने छह में से तीन टेस्ट जीते हैं। अफगानिस्तान को राशिद खान की कमी खली। 

बांग्लादेश कप्तान लिटन दास ने कहा कि लड़कों ने पूरे खेल को जिस तरह से खेला उससे मैं बहुत खुश हूं। मौसम काफी गर्म था और यह आसान नहीं था, इसका श्रेय हमारे बल्लेबाजों विशेषकर शंटो को जाता है। इस गर्मी में गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह देखना लाजवाब था। हमारे पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की भी अच्छी गुणवत्ता है।

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 देकर चार विकेट लिये। नजमुल ने दोनों पारियों में शतक (146 और 124 रन) लगाकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी। वह मोमिनुल हक के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए।

बांग्लादेश की पिछली सबसे बड़ी जीत 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 226 रन से थी। टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड ने नाम है जिसने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया था। इसके बाद 1934 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 562 रन की जीत दर्ज की थी।

अफगानिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 45 रन से की। दिन के तीसरे ओवर में ही इबादत हुसैन (22 रन पर एक विकेट) ने नासिर जमाल (छह रन) को विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया। रहमत शाह (30 रन) एक छोर पर डटे रहे तो वहीं दूसरे छोर से शरीफुल इस्लाम (28 रन पर तीन विकेट) ने अफसर जजाई (छह) और और बाहिर शाह (सात) को चलता किया।

बाहिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की जगह बल्लेबाजी के लिए आये थे। शाहिदी तस्कीन की बाउंसर पर तीसरे दिन चोटिल होने के बाद 13 रन पर रिटायर हर्ट हुए थे। तस्कीन ने रहमत को आउट कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी।

उन्होंने इसके बाद करीम जन्नत (18) और यामीन अहमदजई (एक) को भी पवेलियन की राह दिखायी। बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 146 रन पर आउट कर दिया था। टीम ने चार विकेट पर 425 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी जिससे अफगानिस्तान को 662 रन का लक्ष्य मिला था।

Open in app