BAN vs IND, 2nd Test: दूसरी इनिंग में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 4 विकेट खोकर बनाए 45 रन, जीत के लिए चाहिए 100 रन

तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं अब भारत को जीत के लिए 100 रन और चाहिए, जबकि उनके पास 6 विकेट शेष हैं।

By रुस्तम राणा | Published: December 24, 2022 04:50 PM2022-12-24T16:50:26+5:302022-12-24T16:54:41+5:30

BAN vs IND, 2nd Test Day 3 Stumps - India need 100 runs | BAN vs IND, 2nd Test: दूसरी इनिंग में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 4 विकेट खोकर बनाए 45 रन, जीत के लिए चाहिए 100 रन

BAN vs IND, 2nd Test: दूसरी इनिंग में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 4 विकेट खोकर बनाए 45 रन, जीत के लिए चाहिए 100 रन

googleNewsNext
Highlightsतीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 45 रन बनाएअब भारत को जीत के लिए 100 रन और चाहिए, जबकि उनके पास 6 विकेट शेष हैंबांग्लादेश की ओर से 3 विकेट मेहंदी हसन ने झटके, जबकि एक विकेट कप्तान शाकिब को मिला

BAN vs IND, 2nd Test: दूसरी पारी में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की दूसरी पारी बांग्लादेश के गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई है। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं अब भारत को जीत के लिए 100 रन और चाहिए, जबकि उनके पास 6 विकेट शेष हैं। बांग्लादेश की ओर से तीन विकेट मेहंदी हसन ने झटके हैं, जबकि एक विकेट कप्तान शाकिब अल हसन को मिला है।

तीसरे दिन भारत ने पहले बांग्लादेश को 231 रनों पर ऑल आउट किया। इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत टीम इंडिया की दृष्टिकोण से निराशाजनक रही। कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी में भी निराश किया। भारत का पहला विकेट महज 3 रनों पर ही गिर गया। कप्तान राहुल 2 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। शाकिब अल हसन की गेंद में वह नुरुल हसन को अपना कैच दे बैठे।

कप्तान का विकेट गिरने के बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए उपकप्तान पुजारा ने भी निराश किया। उन्होंने मात्र 12 गेंदों का सामना किया और 6 रनों का योगदान अपने बल्ले से दिया। मेहंदी हसन की गेंद पर स्टेप आउट करने के चक्कर में विकेट के पीछे तैनात नुरुल हसन ने उन्हें स्टपिंग कर वापस भेजा। भारतीय पारी दबाव में आ गई और इसी के चलते शुभमन गिल भी अपना विकेट विकेट दे बैठे। मेहंदी हसन की गेंद पर वह स्टपिंग हुए। 

भारतीय बल्लेबाजों ने अपना तीसरा विकेट 29 रनों पर ही खो दिया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आउट होने में उन्होंने ज्यादा समय नहीं लिया, वह मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया। मेहंदी हसन की गेंद पर मोमिनुल को अपनै कैच थमा बैठे। खेल समाप्त होने तक एक छोर से अक्षर पटेल 26 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी छोर से जयदेव उनादकट (3) मोर्चा संभाले हुए हैं। 

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने आखिरी टेस्ट में अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे। जबकि भारत ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 314 रन बनाए थे और 87 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत इस शृंखला में 1-0 से आगे है। 
 

Open in app