BAN vs IND, 2nd Test: बांग्लादेश की दूसरी पारी 231/10 रनों पर समाप्त, भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे। जबकि भारत ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 314 रन बनाए थे और 87 रनों की बढ़त हासिल की थी।

By रुस्तम राणा | Published: December 24, 2022 03:09 PM2022-12-24T15:09:22+5:302022-12-24T15:26:14+5:30

BAN vs IND, 2nd Test: Bangladesh's second innings ends at 231/10, India set a target of 145 runs to win | BAN vs IND, 2nd Test: बांग्लादेश की दूसरी पारी 231/10 रनों पर समाप्त, भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य

BAN vs IND, 2nd Test: बांग्लादेश की दूसरी पारी 231/10 रनों पर समाप्त, भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlights टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 331 रनों पर सिमट गईभारत को इस सीरीज और मुकाबले को जीत के लिए 145 रनों की दरकार हैबांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे

BAN vs IND 2nd Test, Day 2: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 331 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ बांग्लादेश भारत से 144 रनों से आगे है। भारत को इस सीरीज और मुकाबले को जीत के लिए 145 रनों की दरकार है। बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे। जबकि भारत ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 314 रन बनाए थे और 87 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत इस शृंखला में 1-0 से आगे है। 

बांग्लादेश ने तीसरे दिन के खेल शुरु होते ही 7 रनों से आगे खेलना शुरु किया था और 13 रनों पर अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज शंटो 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन संभलकर खेले और टेस्ट करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वह 51 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल (5), कप्तान शाकिब अल हसन (13) और मुश्फिकिर रहीम (9) टीम के लिए कुछ खास योगदान अपने बल्ले से नहीं दे सके। 

लेकिन लिटन दास ने भारतीय अटैकिंग का जमकर सामना किया। उन्होंने 98 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से दास ने सर्वाधिक रन बनाए। मेहंदी हसन मिराज दूसरी पारी में अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। लेकिन पिछले क्रम के बल्लेबाज नुरुल हसन और तस्किन अहमद (नाबाद) ने फाइट की। दोनों ने अपने बल्ले से 31-31 रनों की पारी खेली। खलीद ने 4 और तैजुल ने एक रन का योगदान बल्ले से दिया।  

दूसरी पारी में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 19.2 ओवर में 68 रन दिए और एक ओवर मेडन किया। सिराज और अश्विन को दो-दो विकेट मिले। जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 1 विकेट लिया तो उनादकट भी एक विकेट लेने में सफल रहे। 

 

Open in app