BAN vs AFG: अफगानिस्तान की टीम 94 रन पर ढेर, बांग्लादेश ने 61 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, जानें प्लेयर ऑफ द मैच कौन

BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2022 09:05 PM2022-03-03T21:05:53+5:302022-03-03T21:07:34+5:30

BAN vs AFG Bangladesh won 61 runs Afghanistan all out 94 Bangladesh lead 1-0 Nasum Ahmed PLAYER OF THE MATCH | BAN vs AFG: अफगानिस्तान की टीम 94 रन पर ढेर, बांग्लादेश ने 61 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, जानें प्लेयर ऑफ द मैच कौन

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे।

googleNewsNext
Highlightsनासुम अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 10 रन देकर चार विकेट लिए।शाकिब अल हसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।

BAN vs AFG: बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद ने 10 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 61 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।

अफगानिस्तान का स्कोर पांचवें ओवर में चार विकेट पर 20 रन था। अफगानिस्तान टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे।

नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी ने 37 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन शाकिब ने नबी (16) को आउट करके सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाकिब का यह 400वां विकेट था।

अगले ओवर में उन्होंने जदरान को पवेलियन भेजा। इससे पहले लिटन दास ने 44 गेंद में 60 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छा स्कोर दिया। अफीफ हुसैन ने 25 और सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरयार ने 17 रन बनाये। नासुम अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Open in app