ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने खोला राज, बताया बॉल टैम्परिंग बैन ने कैसे की उनकी 'मदद'

David Warner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बताया है कि कैसे बॉल टैम्परिंग बैन ने उनकी मदद की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 5, 2019 12:44 PM2019-01-05T12:44:41+5:302019-01-05T12:44:41+5:30

Ball-tampering ban helped me grow as a person, says David Warner | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने खोला राज, बताया बॉल टैम्परिंग बैन ने कैसे की उनकी 'मदद'

डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ (Twitter)

googleNewsNext

बॉल टैम्परिंग विवाद में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि इस बैन ने उन्हें एक बेहतर इंसाने के रूप में उभरने में मदद की है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया था, जो इस साल मार्च में खत्म होगा। 

वॉर्नर को बॉल टैम्परिंग विवाद का मास्टरमाइंड माना गया था। इस विवाद में दो अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी बैन लगा था, जिसमें स्टीव स्मिथ पर एक साल का और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था। बैनक्रॉफ्ट का बैन 30 दिसंबर को खत्म हो गया है। 

वॉर्नर ने बॉल टैम्परिंग बैन ने कैसे उनकी मदद की पर कहा, 'जिंदगी मेरे लिए अच्छी रही है। मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मैं अगर बाहर नहीं बैठा होता तो मैं ये नहीं कर पाता।' 

वॉर्नर ने ये बयान ढाका में दिया जहां वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सिलहट सिक्सर्स की कप्तानी करने पहुंचे हैं। वॉर्नर ने कहा, 'ये मेरा सर्वश्रेष्ठ बाहर लाने और इंसान के तौर पर उभरने का मौका है। मेरा सबसे महत्वपूर्ण काम घर पर पति और पिता होना रहा है।'  

वहीं कनाडा टी20 लीग में खेलने के बाद अब वॉर्नर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेलने की इजाजत मिल गई है। वह इस टी20 लीग में सिलहट सिक्सर्स की कप्तानी करेंगे। वॉर्नर ने बीपीएल में खेलने पर कहा, 'अब ये फिर से क्रिकेट खेलने और ये सुनिश्चित करने की बात है कि मैं सिलहट सिक्सर्स को टॉप पर ले जाऊं।'

स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वॉर्नर का बैन इस साल मार्च में खत्म हो रहा है और उनके 2019 वर्ल्ड कप में स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने की संभावना है।

Open in app