Australia v Pakistan: पाकिस्तान में जन्मे ऑस्टेलियाई बल्लेबाज पाक बॉलर पर बरसे, 266 बॉल और 127 नाबाद रन, देखें वीडियो

Australia v Pakistan second Test: रावलपिंडी में सपाट पिच पर ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शतक से तीन रन से चूके उस्मान ख्वाजा ने एक और निर्जीव पिच पर उम्दा पारी खेली। ख्वाजा और स्टीव स्मिथ (72) ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन जोड़े।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2022 07:30 PM2022-03-12T19:30:19+5:302022-03-12T19:31:31+5:30

Australia v Pakistan second Test Usman Khawaja 266 balls 127 notout runs 11th Test ton AUS 251-3 see video | Australia v Pakistan: पाकिस्तान में जन्मे ऑस्टेलियाई बल्लेबाज पाक बॉलर पर बरसे, 266 बॉल और 127 नाबाद रन, देखें वीडियो

पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 26 ओवर स्पिनरों से कराये लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 251 रन बना लिये।उस्मान ख्वाजा 266 गेंदों पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं।नाथन लियोन ने अभी खाता नहीं खोला है।

Australia v Pakistan second Test: पाकिस्तान में जन्मे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 251 रन बना लिये। ख्वाजा 266 गेंदों पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रावलपिंडी में सपाट पिच पर ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में शतक से तीन रन से चूके ख्वाजा ने एक और निर्जीव पिच पर उम्दा पारी खेली। ख्वाजा और स्टीव स्मिथ (72) ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन जोड़े। पाकिस्तान ने दूसरी नयी गेंद लेने के बाद इस साझेदारी को तोड़ा जब फहीम अशरफ ने हसन अली की गेंद पर स्लिप में नीचे की ओर जाता शानदार कैच लपका।

नाथन लियोन ने अभी खाता नहीं खोला है। उन्हें दिन की आखिरी गेंद पर जीवनदान मिला जब इमामुल हक फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर उनका कैच नहीं लपक सके। गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी थे। पाकिस्तान ने आखिरी सत्र में 26 ओवर स्पिनरों से कराये लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

ख्वाजा ने 193 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया। पिछली 27 पारियों से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे स्मिथ ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। इससे पहले दूसरे सत्र में पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। चाय से पहले आखिरी 12 ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन दिये।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (36) ने पहले विकेट के लिये 18 ओवर में 82 रन बनाये। पाकिस्तान ने लंच से पहले आखिरी घंटे में खेल में वापसी की जब फहीम अशरफ ने वॉर्नर का विकेट लिया।

मार्नस लाबुशेन खाता खोले बिना रन आउट हो गए। रावलपिंडी में तीन रन से शतक से चूके ख्वाजा और वॉर्नर ने पहले 14 ओवर में 63 रन निकाले। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को पिच से कोई मदद नहीं मिली।

Open in app