AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया, बाबर की टीम की लगातार दूसरी हार

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद अच्छी हुई थी। सलामी बल्लेबाजों ने 134 रनों की साझेदारी की। शफीक ने 64 रन और इमाम ने 70 रन बनाए। हालांकि बाद के ओवरों में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 20, 2023 10:07 PM2023-10-20T22:07:51+5:302023-10-20T22:15:03+5:30

Australia beats Pakistan by 62 runs Babar's team's second consecutive defeat icc cricket wc 2023 | AUS v PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया, बाबर की टीम की लगातार दूसरी हार

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 367 रनसलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) ने जड़े शतकजवाब में अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई

Aus Vs Pak icc cricket wc 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच खेला गया।  इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने मैच 62 रनों से अपने नाम किया। 

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद अच्छी हुई थी। सलामी बल्लेबाजों ने 134 रनों की साझेदारी की। शफीक ने 64 रन और इमाम ने 70 रन बनाए। हालांकि बाद के ओवरों में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैंपा ने 4 विकेट लिए। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 367 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी शतकीय पारी खेली। 

मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े। यह विश्व कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए। वॉर्नर के एकदिवसीय करियर का यह 21वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 400 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया।

पारी की शुरुआत में शाहीन की गेंद पर उस्मान मीर ने अगर वॉर्नर का कैच पकड़ लिया होता तो पाकिस्तान को इतनी फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता। इस समय वार्नर 10 रन पर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 रन था। वॉर्नर ने इसके बाद बेखौफ बल्लेबाजी की। 

Open in app