टी20 विश्वकप 2022: आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 42 रन से जीत, सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया और विरोधी टीम को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में आयरलैंड 18.1 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई। 

By रुस्तम राणा | Published: October 31, 2022 04:59 PM2022-10-31T16:59:41+5:302022-10-31T17:32:03+5:30

Aus vs IRE T20 Word Cup 2022 Australia's 42-run win against Ireland, moves to second place on the points table | टी20 विश्वकप 2022: आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 42 रन से जीत, सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार

टी20 विश्वकप 2022: आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 42 रन से जीत, सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया थाजवाब में आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गईऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली

Aus vs IRE T20 Word Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को हुए ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 के ग्रुप 1 के प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है और सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। ऑस्ट्रेलिया के अब 5 अंक हो गए हैं हालांकि नेट रनरेट में वह इंग्लैंड टीम से पीछे है। गाबा में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया और विरोधी टीम को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान फिंच ने सर्वाधिक रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 बार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजा। इसमें उनके 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्स का 28 (22 गेंद) रनों का योगदान रहा।  

आयरलैंड की ओर से मैक्कार्थी  ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जोशुआ लिटिल ने अपने 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने अपना पहला विकेट 18 रन पर बेलबर्नी के रूप में खोया था। उन्होंने मात्र 6 रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज स्टर्लिंग भी 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए। दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पैट कमिंस ने आउट किया। 

टकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने बल्ले से टक्कर दी। उन्होंने नाबाद 71 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के इस युवा बल्लेबाज ने गाबा के मैदान में चारो ओर रन बटोरे। उन्होंने केवल 48 गेंदों का सामना किया, जिसमें उनके 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस, स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए। जबकि स्पिन गेंदबाज जैम्पा और मैक्सवेल ने भी दो-दो विकेट झटके। वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने एक विकेट अपने नाम किया।

आयरलैंड इस हार के साथ प्वाइंट टेबल पर 3 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। आयरलैंड का अब अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 4 नवंबर को होगा। जबकि इसी दिन ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के साथ भिड़ेगी।   

Open in app