IND Vs AUS 1st T20: शिखर धवन की पारी हुई बेकार, पहले टी20 में भारत 4 रन से हारा

टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा (7) पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे पर धवन जमे रहे।

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2018 05:45 PM2018-11-21T17:45:01+5:302018-11-21T17:45:01+5:30

asutralia beat india in 1st t20 by 4 runs at brisbane gabba shikhar dhawan hits half century | IND Vs AUS 1st T20: शिखर धवन की पारी हुई बेकार, पहले टी20 में भारत 4 रन से हारा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsधवन ने खेली 76 रनों की पारी लेकिन नहीं मिला दूसरे बल्लेबाजों का साथऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हुआ, 4 रनों से मिली जीतडकवर्थ लुइस नियम की वजह से भारत को मिली मुश्किल चुनौती

नई दिल्ली: शिखर धवन (76) की अच्छी पारी के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बुधवार को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वर्षा से बाधित इस मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार जीत के लिए 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

पिछले 6 सालों में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की यह पहली हार है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरों को मिलाकर लगातार 4 टी20 मैच जीते थे। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस साल 17 टी20 मैचों में यह 8वीं जीत है।   

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने जब जगाई उम्मीद 

मुश्किल लक्ष्य के सामने भारत ने एक समय 12वें ओवर में 105 रनों पर 4 विकेट गंवा दिये थे इसके बाद दिनेश कार्तिक (30) और ऋषभ पंत (20) ने 23 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एंड्रियू टाई ने हालांकि, पंत को कैच कराकर भारत की उम्मीदों को करारा झटका दिया।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने क्रुणाल पंड्या (2) और फिर अगली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को आउट कर भारतीय फैंस की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटका। वहीं, जेसन बेहरेनड्रोफ समेत बिली स्टेनलेक और एंड्रियू टाई ने एक-एक विकेट झटके।

भारत की धीमी शुरुआत

टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा (7) पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे पर धवन जमे रहे। हालांकि, उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। केएल राहुल 13 रन जबकि विराट कोहली केवल 4 रन बनाकर आउट हुए। 

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बारिश के कारण बाधित मैच में 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे डी आर्की शॉर्ट 7 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हुए। वहीं, एरॉन फिंच (27) भी विराट कोहली से छूटे कैच के बावजूद कुछ खास फायदा नहीं उठा सके।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने फिंच को खलील अहमद के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कुलदीप ने अपने अगले ओवर में क्रिस लिन (37) को भी शिकार बनाया और 75 पर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट लेकर टीम इंडिया नियंत्रण में नजर आ रही थी।

हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी आतिशी पारी से पूरा समीकरण बदल दिया। मैक्सवेल ने 24 गेंदों की पारी में 46 रन बनाये और इस दौरान दमदार 4 छक्के लगाये। मार्कस स्टोइनिस ने भी 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाते हुए मैक्सवेल का अच्छा साथ निभाया। स्टोइनिस ने अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाये।  

जब बारिश ने रोका मैच

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो मैच को घटाकर 17-17 ओवर का कर दिया गया। हालांकि, मैक्सवेल की आतिशी पारी के कारण भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य मिला।

Open in app