Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को लग सकता है बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर होंगी भारतीय कप्तान!, जानें वजह

Asian Games 2023: सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट स्पर्धा 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2023 09:20 PM2023-07-24T21:20:50+5:302023-07-24T21:23:02+5:30

Asian Games 2023 Harmanpreet kaur may miss two knockout matches in Asian Games 19 to 28 sep recent shenanigans in Bangladesh serious consequences for India | Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को लग सकता है बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से बाहर होंगी भारतीय कप्तान!, जानें वजह

file photo

googleNewsNext
Highlightsचीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के पहले एक्शन हो सकता है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उनके आचरण पर कड़ी फटकार लगाने की उम्मीद है।दो अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए निलंबन हो सकता है।

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में भारत को पहले दो मैच में बड़ा झटका लग सकता है। बांग्लादेश में कप्तान हरमनप्रीत कौर की हालिया हरकतों के भारत पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कौर पर चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के पहले एक्शन हो सकता है।

सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट स्पर्धा 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को उनके आचरण पर कड़ी फटकार लगाने की उम्मीद है।

22 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के दौरान उनके अकारण व्यवहार के कारण चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं, जैसा कि 23 जुलाई को क्रिकबज द्वारा पहली बार रिपोर्ट किया गया था। इसके परिणामस्वरूप दो अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए निलंबन हो सकता है।

भारतीय टीम अपनी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यदि हरमनप्रीत चार डिमेरिट अंक हो जाएंगे तो वह संभावित रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल, दोनों नॉकआउट मैचों से चूक सकती है और केवल फाइनल (स्वर्ण पदक) खेलने के लिए पात्र हो होगी।

आईसीसी आचार संहिता नियम के अनुसार जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंचता है, तो उन्हें निलंबन अंकों में बदल दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिबंध लगाया जाता है। दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20ई से प्रतिबंध के बराबर होते हैं, जो भी खिलाड़ी के लिए पहले आता है।

डिमेरिट अंक अपने लगाए जाने के 24 महीने तक खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर बने रहते हैं, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाएगा। खेल के दौरान हरमनप्रीत का व्यवहार अनुचित था। आउट करार दिए जाने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने बल्ले से स्टंप्स पर प्रहार किया और फिर प्रेजेंटेशन के दौरान मैच अधिकारियों और बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारियों के खिलाफ निंदा शुरू कर दी।

मैच अधिकारियों ने इस मामले में आईसीसी और घरेलू बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक रिपोर्ट सौंपी है। हरमनप्रीत ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। हरमनप्रीत के पास अपील करने का अधिकार है, जिस स्थिति में आईसीसी मैच रेफरी सुनवाई करेगा।

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मीनू मणी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बेरेडी। स्टैंडबाय : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर ।

Open in app