भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप, जानिए कौन बना फाइनल में मैन ऑफ मैच, कौन रहा मैन ऑफ सीरीज

Shikhar Dhawan: भारत ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात देते हुए सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमा लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2018 11:54 AM2018-09-29T11:54:18+5:302018-09-29T11:55:36+5:30

Asia Cup 2018: India clinch title, Liton Das win man of match, Shikhar Dhawan man of the series | भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप, जानिए कौन बना फाइनल में मैन ऑफ मैच, कौन रहा मैन ऑफ सीरीज

लिटन दास ने फाइनल में जीता मैन ऑफ मैच

googleNewsNext

29 सितंबर: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए लिटन दास (121) के शतक की मदद से 222 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की। 

फाइनल में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली, जबकि उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 37, धोनी ने 36 और केदार जाधव ने 23 रन की नाबाद पारी खेली।

लिटन दास ने शतकीय पारी के साथ जीता मैन ऑफ मैच

फाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए ओपनर लिटन दास ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकते हुए 117 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन की शानदार पारी खेली। 

लिटन दास के इस शतक से बांग्लादेश की टीम खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन उनके इस बेहतरीन प्रयास के लिए उन्हें एशिया कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

शिखर धवन ने जीता मैन ऑफ द सीरीज

इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन का बल्ला हालांकि फाइनल में नहीं चला और वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन 5 मैचों में 342 रन बनाकर वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। धवन 2008 में सनथ जयसूर्या द्वारा एक एशिया कप संस्करण में बनाए गए सर्वाधिक 378 रन के रिकॉर्ड को तो नहीं तोड़ पाए लेकिन उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Open in app