ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जारी हुई रैंकिंग, जानें कहां हैं भारतीय खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

By भाषा | Updated: July 24, 2018 19:27 IST2018-07-24T19:21:39+5:302018-07-24T19:27:21+5:30

Ashwin and Jadeja on 3rd and 4th spot in ICC Test rankings | ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जारी हुई रैंकिंग, जानें कहां हैं भारतीय खिलाड़ी

Ashwin and Jadeja on 3rd and 4th spot in ICC Test rankings

दुबई, 24 जुलाई। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ बर्मिंघम में एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गेंदबाजों की इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं।

जडेजा के 866 और अश्विन के 811 रेटिंग अंक

जडेजा के 866 और अश्विन के 811 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (882) और वर्नोन फिलैंडर (826) क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नौ विकेट लेने वाले एंडरसन के 892 अंक हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आठ विकेट लेने के बाद रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए। श्रीलंका ने यह श्रृंखला 2-0 से जीती।

बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर

आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं। जो रूट शीर्ष दस में शामिल इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ 12 महीने का प्रतिबंध झेलने के बावजूद अब भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। स्मिथ के 929 जबकि कोहली के 903 अंक हैं। रूट 855 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

ऑलराउंडरों की सूची में भारत और इंग्लैंड के दो-दो खिलाड़ी शीर्ष दस में शामिल हैं। जडेजा दूसरे और अश्विन चौथे स्थान पर जबकि बेन स्टोक्स छठे और मोईन अली सातवें स्थान पर हैं।

भारतीय टीम नंबर एक पर बरकरार

भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है, लेकिन उसके और दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच अंकों का अंतर बढ़ गया है। श्रीलंका से श्रृंखला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब आस्ट्रेलिया के समान 106 अंक हो गये हैं। आस्ट्रेलिया हालांकि दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे है। 

भारत के 125 अंक हैं जबकि इंग्लैंड 97 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका को छह रेटिंग अंक का फायदा हुआ। उसके भी अब इंग्लैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड उससे आगे है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app