असगर अफगान को फिर सौंपी गई कमान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अफगानिस्तान के कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें फिर से कमान सौंपने का फैसला लिया गया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 11, 2019 05:22 PM2019-12-11T17:22:57+5:302019-12-11T17:22:57+5:30

Asghar Afghan replaces Rashid Khan as Afghanistan captain in all formats | असगर अफगान को फिर सौंपी गई कमान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अफगानिस्तान के कप्तान

असगर अफगान को फिर सौंपी गई कमान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अफगानिस्तान के कप्तान

googleNewsNext

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान असगर अफगान को सभी प्रारूपों में फिर कप्तान बनाया है । एसीबी के आला अधिकारियों ने यह फैसला लिया। इससे सात महीने पहले ही असगर से सभी प्रारूपों में कप्तानी छीन ली गई थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें फिर से कमान सौंपने का फैसला लिया गया। एसीबी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘एसीबी के शीर्ष प्रबंधन के फैसले के तहत सीनियर खिलाड़ी असगर अफगान को फिर टीम का कप्तान चुना गया।’’

अप्रैल में वनडे विश्व कप से दो महीने पहले एसीबी ने रहमान शाह , गुलबदन नायब और राशिद खान को क्रमश: टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का कप्तान चुना था। विश्व कप में हालांकि टीम सारे मैच हार गई थी।

प्रदर्शन पर एक नजर: असगर अफगान 4 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 249 रन बना चुके हैं। वहीं 111 वनडे की 106 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 2399 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 12 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 66 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों की करें, तो इसमें असगर ने 1143 रन बनाए हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app