IPL 2023: ये हैं आईपीएल के इतिहास में कोहली के 'विराट' रिकॉर्ड्स, एक ऐसा भी जिसे भूलना चाहेंगे

आईपीएल में खेले गए अब तक के 15 सीजन में विराट ने 215 पारियों में 36.19 के औसत से 6624 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 5 शतक भी दर्ज हैं। साल 2016 का सीजन कोहली के लिए अब तक के आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन सीजन साबित हुआ है।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 29, 2023 01:46 PM2023-03-29T13:46:27+5:302023-03-29T13:47:56+5:30

All records of Virat Kohli in the history of IPL RCB IPL 2023 | IPL 2023: ये हैं आईपीएल के इतिहास में कोहली के 'विराट' रिकॉर्ड्स, एक ऐसा भी जिसे भूलना चाहेंगे

कोहली के नाम 5 शतक भी दर्ज हैं

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा हैविराट कोहली ने बनाए हैं एक सीजन में सबसे ज्यादा रनसाल 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट ने कुल 973 रन बनाए थे

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था। इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार हर क्रिकेट फैन को रहता है। इस लीग में खेलने वाले कुछ खिलाडियों पर सबकी नजर रहती है। वो चाहे अच्छा प्रदर्शन करें या खराब उनके नाम कुछ न कुछ रिकॉर्ड दर्ज हो ही जाते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं दिग्गज क्रिकेटर और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में कोहली द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड्स।

कोहली आईपीएल इतिहास में अभी तक एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक के सभी सीजन एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। आरसीबी के साथ साल 2008 से शुरू हुआ विराट कोहली का सफर अब तक चल रहा है।  वह सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में इस समय दूसरे स्थान पर स्थित हैं, जिसमें उनके नाम पर अब तक 578 चौके दर्ज हैं। आईपीएल में 49 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके कोहली अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। 

साल 2016 का सीजन कोहली के लिए अब तक के आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन सीजन साबित हुआ है। इस साल विराट गजब की फार्म में थे। साल 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्ले से कुल 973 रन बनाए थे। इस सीजन कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां निकली थीं। एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने  इसी साल अपने नाम किया था। विराट का ये रिकॉर्ड अब तक कायम है।

आईपीएल में खेले गए अब तक के 15 सीजन में विराट ने 215 पारियों में 36.19 के औसत से 6624 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 5 शतक भी दर्ज हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट के नाम केवल शानदार रिकॉर्ड ही हैं। कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो कोहली याद रखना नहीं चाहेंगें। आईपीएल में गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड विराट के नाम ही है। विराट कोहली पांच बार आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। विराट कोहली सबसे पहले साल 2008 में मुबंई इंडियन्स के खिलाफ आशीष नेहरा की बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

बता दें कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग - 2023  के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी। बीसीसीआई के अनुसार कुल 70 लीग चरण के मैच 52 दिन में 12 स्थलों पर खेले जाएंगे। 18 ‘डबल हेडर’ होंगे। दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे। फाइनल 28 मई को खेला जायेगा।

Open in app