वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप को मिली अपार सफलता, ICC कर रहा महिला क्रिकेट के लिए अलग प्रसारण अधिकारों पर विचार

women’s cricket: आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप को मिली जबर्दस्त सफलता के बाद आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 2023-31 चक्र के लिए अलग प्रसारण अधिकार पर विचार कर रहा है

By भाषा | Published: April 4, 2020 06:40 AM2020-04-04T06:40:57+5:302020-04-04T06:56:31+5:30

After T20 World Cup success, ICC might have separate broadcast rights for women’s cricket | वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप को मिली अपार सफलता, ICC कर रहा महिला क्रिकेट के लिए अलग प्रसारण अधिकारों पर विचार

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना (AFP)

googleNewsNext

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप की अपार सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 चक्र के प्रसारण अधिकारों के लिये अलग से बोली आमंत्रित करने के विकल्प तलाश सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप वीडियो को 1.1 अरब लोगों ने देखा और यह महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट रहा। आईसीसी बोर्ड को भरोसा है कि महिलाओं के खेल के लिये अलग से प्रसारण अधिकार खरीदने के लिये बोलीदाता मिल सकता है।

आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने पीटीआई को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘इसके बारे में विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन इसमें संभावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला टी20 को जितनी बड़ी संख्या में लोगों ने देखा, उसे देखते हुए हम इसे तलाशना चाहिए।’’

भारतीय महिला क्रिकेट भी दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है जिसमें युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना और जेमिमा रौड्रिग्ज जैसी खिलाड़ियों का भी योगदान रहा। इस अधिकारी ने कहा, ‘‘बिलकुल। 110 करोड़ वीडियो व्यू को देखते हुए यह पुरुष विश्व कप के बाद दूसरा सबसे ज्यादा सफल टूर्नामेंट रहा।’’ 

Open in app