PAK Vs AUS: फखर और सरफराज की शानदार बैटिंग के बाद अब्बास की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 7 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 20 रन बना चुका है।

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2018 10:01 PM2018-10-16T22:01:00+5:302018-10-16T22:04:43+5:30

abu dhabi test day 1 match report fakhar zaman sarfraz ahmed helps pakistan revival against australia | PAK Vs AUS: फखर और सरफराज की शानदार बैटिंग के बाद अब्बास की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में

पाकिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

फखर जमान और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद अब्बास ने चार ओवरों में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को अबू धबी में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत से रोक दिया। 

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 7 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 20 रन बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अब्बास ने उस्मान ख्वाजा (3) और पीटर सिडल (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके दिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए फखर (94) और सरफराज (94) ने अहम पारियां खेली जिसकी बदौलत तमाम मुश्किलों के बावजूद पाक टीम 282 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। वहीं, मार्नस लैबुसकेन ने तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क को 2 और मिशेल मार्श को एक सफलता मिली। 

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पाकिस्तानी टीम में दो साल बाद वापसी करते हुए पहले टेस्ट में शतक ठोकने वाले मोहम्मद हफीज इस बार नाकाम रहे और केवल 4 रन बनाकर स्टार्क का शिकार हो गये। इस समय पाकिस्तान का स्कोर केवल 5 रन था। 

अजहर अली (15) ने इसके बाद फखर के साथ साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 20वें ओवर में 57 के योग पर वे ल्योन की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। अगली ही गेंद पर ल्योन ने हारिस सोहैल और फिर अपने अगले ओवर में असद शफीक और बाबर आजम को बिना खाता खोले चलता कर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया।

आलम ये रहा कि पाकिस्तान ने 57 के योग पर चार विकेट गंवाए। इसके बाद सरफराज बैटिंग करने उतरे फखर के साथ 147 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया। फखर 198 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाकर आउट हुए। 

फखर के आउट होने के बाद पाक बल्लेबाजों के पवेलियन लौटेने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ और पूरी टीम 282 पर सिमट गई। 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे यासिर ने 28 अहम रन बनाकर पाकिस्तान को 250 के पार पहुंचाया। पाकिस्तानी कप्तान शहजाद ने 129 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए।

Open in app