आईपीएल को मिस कर रहे विराट कोहली, कहा- मैं इस टूर्नामेंट से बहुत प्यार करता हूं

विराट कोहली 177 आईपीएल मैचों में 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5412 रन बना चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 10, 2020 03:51 PM2020-05-10T15:51:27+5:302020-05-10T15:54:39+5:30

Absolutely love the IPL, has a different atmosphere: Virat Kohli | आईपीएल को मिस कर रहे विराट कोहली, कहा- मैं इस टूर्नामेंट से बहुत प्यार करता हूं

आईपीएल को मिस कर रहे विराट कोहली, कहा- मैं इस टूर्नामेंट से बहुत प्यार करता हूं

googleNewsNext

कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगर लीग का 13वां सीजन जारी होता तो, इस वक्त विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे होते, लेकिन कोविड-19 ने फिलहाल सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित करवा दी हैं।

कोहली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "आप अपने सभी टूर्नामेंट खेलते हैं, जो कि एक टीम बनाम दूसरी टीम है। आईसीसी टूर्नामेंट हर बार आयोजित किए जाते हैं। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भी आप वास्तव में अन्य टीम के खिलाड़ियों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं।"

उन्होंने कहा, "लेकिन आईपीएल में, आप संभवत: हर दूसरे और तीसरे दिन दूसरी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं और यही आईपीएल की सुंदरता है। आप एक अलग तरह के माहौल में खेलते हैं।"

कोहली ने आगे कहा, "मैं उस टूर्नामेंट से बहुत प्यार करता हूं। आप उन युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, जोकि आपके साथ दोस्ती और भाई चारा निभाते हैं। आप कई सारे खिलाड़ियों को लंबे समय से जानते हैं, जोकि अपने देश के लिए नहीं खेलते हैं, लेकिन आप उन्हें अक्सर खेलते हुए देखते हैं। इसी वजह से हर कोई आईपीएल से बहुत प्यार करता है।"

अंतर्राष्ट्रीय करियर में प्रदर्शन: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

आईपीएल में कोहली: विराट कोहली 177 आईपीएल मैचों में 37.85 की औसत से 5412 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं।

Open in app