Rajnandgaon Assembly Elections Results 2023: पूर्व सीएम रमन सिंह 34000 मतों से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 03:27 PM2023-12-03T15:27:28+5:302023-12-03T15:36:50+5:30

छत्तीसगढ़ में भाजपा की ओर से बड़ा चेहरा और पूर्व सीएम रमन सिंह ने बढ़त बना ली है, इस बात का खंडन चुनाव आयोग ने कर दिया। अभी फाइनल रिजल्ट घोषित होना बाकी है।

Rajnandgaon Assembly Results 2023 Raman Singh leading by 34000 votes Congress at second place | Rajnandgaon Assembly Elections Results 2023: पूर्व सीएम रमन सिंह 34000 मतों से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsरमन सिंह राजनांदगांव सीट से 34000 मतों से आगेदूसरे नंबर पर रही कांग्रेसभाजपा के बड़े चेहरों में उनका नाम शामिल है

Rajnandgaon Assembly Elections Results 2023: छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023 के लिए काउंटिंग जारी है, जिसमें भाजपा को बढ़त मिल गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस को 32 और भाजपा को 55 सीटें मिल गई हैं। इस बढ़त के बाद पीएम मोदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर जीत हुई है। वहीं, भाजपा को 54 और कांग्रेस को 34 सीटें मिलती दिख रही है, यह अभी भी चुनाव आयोग की ओर से रुझान है। 

राजनांदगांव सीट पर पूर्व सीएम रमन सिंह को 67164 वोट मिल चुके हैं, जबकि गिरीश देवांगन कांग्रेस की ओर से रेस में रहे। लेकिन रमन सिंह के सामने नहीं टिके और उन्हें अब 32941 वोट मिले हैं। राज्य में विधानसभा के लिए 90 सीटें हैं और बहुमत पाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें चाहिए होती हैं। 

रमन सिंह ने आगे कहा, "लोगों ने पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, यह रुझानों से पता चलता है। हम अंडरकरंट देख सकते थे, नहीं पता था कि यह इतना बड़ा होगा। भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ ने खारिज कर दिया है। भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार, शराब घोटाले, महादेव ऐप घोटाले में योगदान दिया यह परिणाम है"। 

Web Title: Rajnandgaon Assembly Results 2023 Raman Singh leading by 34000 votes Congress at second place

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे