छत्तीसगढ़ के सीएम की बड़ी घोषणा, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, निर्माण श्रमिक पेंशन का भी ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2023 12:23 IST2023-08-15T12:00:08+5:302023-08-15T12:23:09+5:30

सीएम भूपेश बघले ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  ''महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय ले रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।''

Chhattisgarh cm bhupesh Baghel Those accused of crimes against women will not get government jobs in | छत्तीसगढ़ के सीएम की बड़ी घोषणा, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, निर्माण श्रमिक पेंशन का भी ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम की बड़ी घोषणा, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, निर्माण श्रमिक पेंशन का भी ऐलान

Highlightsसीएम बघेल ने सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस सुविधाओं की घोषणा की।प्रतियोगी छात्रों के लिए ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की शीघ्र व्यवस्था का भी ऐलान किया।भूपेश बघेल ने निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने के आरोपियों को राज्य में सरकारी नौकरियां नहीं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  ''महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय ले रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।''

सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस सुविधाएं

 बघेल ने अपने संबोधन के दौरान स्कूली पाठ्यक्रम में कृत्रिम मेधा(एआई) और मशीन लर्निंग को शामिल करने तथा राज्य में सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त बस सुविधाओं सहित कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा, ''नवा (नए) छत्तीसगढ़ गढ़ने में आधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका को देखते हुए हम अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की जानकारी शामिल करेंगे ताकि हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सकें और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के योग्य बन सकें।''

प्रतियोगी छात्रों के लिए ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की शीघ्र व्यवस्था

सीएम बघेल ने आगे कहा, ''राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की शासकीय शालाओं के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें, इसके लिए देश की ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करेंगे। इसके लिये सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी।'' बघेल ने इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बस के माध्यम से घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिये निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

बघेल ने निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की। निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूरों को जीवनपर्यंत हर महीने 1,500 रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी, जिनकी आयु 60 वर्ष हो चुकी हो तथा जो 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री बघेल की इन घोषणाओं को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

Web Title: Chhattisgarh cm bhupesh Baghel Those accused of crimes against women will not get government jobs in

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे