Ambikapur Assembly Result 2023: टीएस सिंह देव रेस में पीछे, भाजपा की जीत लगभग तय

By आकाश चौरसिया | Published: December 3, 2023 01:30 PM2023-12-03T13:30:41+5:302023-12-03T13:38:47+5:30

कांग्रेस प्रदेश इकाई के सबसे बड़ा चेहरा और मौजूदा उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अपनी विधानसभा सीट अंबिकापुर से पिछड़ रहे हैं। उन्हें 18420 वोट मिलते हुए दिख रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से दम ठोक रहे राजेश अग्रवाल को 19863 वोट मिल चुके हैं। अभी काउंटिंग जारी है।

Ambikapur Assembly Result 2023 TS Singh Deo trailing BJP victory almost certain | Ambikapur Assembly Result 2023: टीएस सिंह देव रेस में पीछे, भाजपा की जीत लगभग तय

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsउप-मुख्यमंत्री रहे टीएस सिंहदेव पिछड़ गयेभाजपा के राजेश अग्रवाल को 19863 वोट मिल गये हैंछत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए आज काउंटिंग

Ambikapur Assembly Result 2023: राज्य विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए आज काउंटिंग हो रही है। अभी तक चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर ये बताया है कि कौन लीड कर रहा और कौन पिछड़ रहा है।

https://www.lokmatnews.in/chhattisgarh/chhattisgarh-elections-2023-know-the-condition-of-those-10-big-faces-of-chhattisgarh-b674/

इसके मद्देनजर अब कांग्रेस प्रदेश इकाई के सबसे बड़ा चेहरा और मौजूदा उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अपनी विधानसभा सीट अंबिकापुर से पिछड़ रहे हैं। उन्हें 18420 वोट मिलते हुए दिख रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से दम ठोक रहे राजेश अग्रवाल को 19863 वोट मिल चुके हैं। अभी काउंटिंग जारी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव की किस्मत का फैसला भी इस विधानसभा चुनाव में होना है। टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट से मैदान में हैं और तीन बार यहीं से चुनाव जीते हैं। राज्य के उप-मुख्यमंत्री रहे टीएस सिंहदेव ने तीनों बार भाजपा के अनुराग सिंह को पटखनी दी थी।

सरगुजा क्षेत्र का अंबिकापुर विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल माना जा रहा है क्योंकि यहां से खुद कांग्रेस के कद्दावर नेता और मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम चुनाव लड़ रहे हैं। अंबिकापुर और सरगुजा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है, इसलिए इस सीट को जीतने का सारा दारोमदार टीएस सिंह देव पर है। सरगुजा में उन्हें बाबा कहकर भी बुलाते हैं। टीएस सिंह देव का इस क्षेत्र में 14 सीटों पर गहरा प्रभाव रहा है। 

Web Title: Ambikapur Assembly Result 2023 TS Singh Deo trailing BJP victory almost certain

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे