Zomato pure veg mode: शाकाहारी ग्राहक पर नजर, प्योर वेज फ्लीट किया लॉन्च, जानें सबकुछ, कैसे करें ऑर्डर

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 20, 2024 11:43 AM2024-03-20T11:43:57+5:302024-03-20T11:45:25+5:30

Zomato pure veg mode: जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों को हरे रंग की वेशभूषा पहनाने का विचार छोड़ा जा रहा है और सभी आपूर्तिकर्ता लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे।

Zomato launches 'pure veg mode' to woo vegetarian customers All details reverses decision to wear green costumes for its vegan service | Zomato pure veg mode: शाकाहारी ग्राहक पर नजर, प्योर वेज फ्लीट किया लॉन्च, जानें सबकुछ, कैसे करें ऑर्डर

file photo

Highlightsसभी कर्मचारी पहले की तरह सिर्फ लाल रंग की वेशभूषा में ही नजर आएंगे।शाकाहारी ग्राहकों के लिए एक अलग दस्ता शुरू करना जारी रख रहे हैं।आवासीय सोसाइटी के भीतर घुसने देने को लेकर विवाद हो सकता है।

Zomato pure veg mode: लोकप्रिय खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो की नजर शाकाहारी ग्राहक पर है। 100 प्रतिशत शाकाहारी आहार प्राथमिकता वाले ग्राहकों के लिए एप्लिकेशन पर "शुद्ध शाकाहारी मोड" लॉन्च किया। सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि भारत में दुनिया में शाकाहारियों का प्रतिशत सबसे बड़ा है। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक अलग सेवा शुरू करने को लेकर हो रही आलोचना के बीच बुधवार को कहा कि उसके सभी कर्मचारी पहले की तरह सिर्फ लाल रंग की वेशभूषा में ही नजर आएंगे।

जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों को हरे रंग की वेशभूषा पहनाने का विचार छोड़ा जा रहा है और सभी आपूर्तिकर्ता लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे। गोयल ने कहा, "हम शाकाहारी ग्राहकों के लिए एक अलग दस्ता शुरू करना जारी रख रहे हैं।

लेकिन हमने वेशभूषा के रंग के आधार पर फर्क को हटाने का फैसला किया है। हमारे सामान्य दस्ते और शाकाहारी दस्ते दोनों के ही सदस्य लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे।" दरअसल शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक अलग दस्ता बनाने के जोमैटो के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा था।

लोगों का कहना था कि लाल और हरे रंग के आधार पर आपूर्तिकर्ताओं को आवासीय सोसाइटी के भीतर घुसने देने को लेकर विवाद हो सकता है। इसी के बाद जोमैटो ने इस फैसले में बदलाव किया है। गोयल ने कहा कि सभी चालकों के सिर्फ लाल रंग की ही वेशभूषा में रहने से शाकाहारी या मांसाहारी उत्पादों के आपूर्तिकर्ताओं के बीच कोई फर्क नहीं हो सकेगा। हालांकि कंपनी के ऐप पर ये दोनों खंड अलग-अलग नजर आते रहेंगे। 

English summary :
Zomato launches 'pure veg mode' to woo vegetarian customers All details reverses decision to wear green costumes for its vegan service


Web Title: Zomato launches 'pure veg mode' to woo vegetarian customers All details reverses decision to wear green costumes for its vegan service

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे