नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने सोमवार को कहा कि उसके निवेशकों को डिपॉजिटरी सीडीएसएल के साथ बिक्री के क्रियान्वयन में ‘एक मुद्दे’ की वजह से कुछ दिक्कत आई है।
कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘सीडीएसएल के साथ एक मुद्दे की वजह से आपको अपने शेयरों की बिक्री के क्रियान्वयन में कुछ परेशानी आ रही है। हम सीडीएसएल के साथ संपर्क में हैं और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा।’’
जेरोधा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यदि आप अपने शेयर काइट पर बेचना चाहते हैं, तो सीडीएसएल की मंजूरी को छोड़ सकते हैं। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लि. (सीडीएसएल) ने इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।