Yes Bank को सितंबर तिमाही में हुआ 629 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा

By भाषा | Published: November 1, 2019 06:19 PM2019-11-01T18:19:49+5:302019-11-01T18:19:49+5:30

Yes Bank gets Rs 629 crore net loss in September quarter 2 | Yes Bank को सितंबर तिमाही में हुआ 629 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा

Yes Bank को सितंबर तिमाही में हुआ 629 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा

संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आने के कारण येस बैंक को सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर 629.10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 951.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी बैंक को 95.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि इस दौरान बैंक की कुल एकीकृत आय भी पिछले वित्त वर्ष के 8,713.67 करोड़ रुपये से कम होकर चालू वित्त वर्ष में 8,347.50 करोड़ रुपये पर आ गयी। बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में इस दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है।

उसकी समग्र गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.60 प्रतिशत से बढ़कर 7.39 प्रतिशत पर पहुंच गयी। शुद्ध एनपीए भी 0.84 प्रतिशत से बढ़कर 4.35 प्रतिशत पर पहुंच गया। बैंक ने कहा कि एनपीए के लिये किया जाने वाला प्रावधान 942.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,336.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई में बैंक का शेयर 5.46 प्रतिशत गिरकर 66.6 रुपये पर आ गया।

Web Title: Yes Bank gets Rs 629 crore net loss in September quarter 2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे