येदियुरप्पा ने वेदांता के 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 22:02 IST2021-06-03T22:02:07+5:302021-06-03T22:02:07+5:30

Yediyurappa inaugurates Vedanta's 100 bedded Kovid Hospital | येदियुरप्पा ने वेदांता के 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

येदियुरप्पा ने वेदांता के 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, तीन जून वेदांता समूह ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 100 बिस्तर वाला अत्याधुनिक कोविड-19 फील्ड अस्पताल शुरू कर दिया। राज्य के मुख्यमत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया।

वेदांता ने कहा कि यह अस्पताल राज्य में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और कोविड​-19 के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने का कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिये वेंटीलेटर समेत ऑक्सिजन की भी सुविधा है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि वेदांता समूह ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार के साथ हाथ मिलाया है। सरकार की ओर से चित्रदुर्ग में कोविड केयर अस्पताल की स्थापना में मदद करने के लिए वेदांता का हार्दिक धन्यवाद करता हूं।’’

वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘‘वेदांता स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान के लिए समूह सरकारी संगठनों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा हैं।’’

उल्लेखनीय है कि वेदांता राज्य के हुबली इलाके में भी 100 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल तैयार कर रहा है, जो पूरा होने के अंतिम चरण में है। वेदांता ने देशभर में कोविड इलाज के लिये कुल मिलाकर 1,000 बिस्तरों की सुविधा तेयार करने की प्रतिबद्धता जताई है। कर्नाटक में खोले जा रहे दोनों अस्पताल इसी दिशा में की गई पहल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yediyurappa inaugurates Vedanta's 100 bedded Kovid Hospital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे